अपराधियों ने बस यात्री को मारी गोली,मौत

4

जमशेदपुर: डुमरी/गिरिडीह : कोलकाता से बिहार शरीफ जा रही एक यात्री बस में सवार हथियारबंद अपराधियों ने रविवार की सुबह लूूूटपाट का विरोध करने पर एक बस के यात्री को गोली मार दी,घटना के बाद बस कर्मी घायल यात्री व उसके साथी को डुमरी थाना क्षेत्र के घुजाडीह के समीप उतार दिया जिसे साथी ने उसे हॉस्पिटल ले गया जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।जानकारी पुलिस को होते ही थाना प्रभारी राजू कुमार मुंडा एसआई जैना बालमुचू सदलबल अस्पताल पहुंच शव को अपने कब्जे में ले लिया।
आगे की कार्रवाई में जूट गई साथ ही कागजी प्रक्रिया पूरी कर शव को पोस्टमार्टम हेतु गिरिडीह भेज दिया। पुलिस मृतक के साथी को साथ लेकर घटना स्थल गई और छानबीन की। पुलिस घटना के हर बिन्दु की जांच कर रही है। घटना में नकाबपोश अपराधियों ने लगभग डेढ लाख रूपये का कपड़े छीन लिया साथ ही स्वर्ण भी लूट लिया।बताया जाता है कि कोलकाता से दयाल नामक यात्री बस जो कोलकाता से बिहार शरीफ जा रही थी उसमें बिहार के नवादा निवासी अभय प्रसाद (पिता महेन्द्र प्रसाद) और मनीष कुमार वापस लौट रहे थे कि बस में छह हथियारबंद नकाबपोस अपराधियों ने अहले सुबह सतकिरा और मधुपुर के समीप चालक के कनपट्टी में बंदूक सटा दिया एवं उक्त दोनों युवक के साथ मारपीट और छिनतई करने लगा जिसका विरोध करने पर अपराधियों ने अभय को सीने में गोली मार दी और सामान लेकर मधुपुर के समीप उतर गए।इस दौरान अपराधियों ने मनीष के सोने का चेन भी छिन लिया। गोली चलने से बस के यात्रियों में अफरातफरी मच गई। बताया जाता है कि मनीष के भाई की सगाई होने वाली थी जिसकी खरीदारी हेतु कोलकाता गया था और कपड़े एवं स्वर्ण आभूषण लेकर वापस लौट रहा था।जानकारी के अनुसार मनीष कपड़े का तथा मृतक स्वर्ण का व्यवसाय करता है।पुलिस के वरीय अधिकारियों ने घटना की जानकारी लेकर पुलिस को
आवश्यक कार्रवाई का निर्देश दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

पुलवामा के वीर शहीदों को पुर्व सैनिक सेवा परिषद पूर्वी सिंहभूम ने दी श्रद्धाजंलि

Sun Feb 14 , 2021
जमशेदपुर  । पुलवामा के वीर शहीदों को पुर्व सैनिक सेवा परिषद पूर्वी सिंहभूम ने  श्रद्धाजंलि दी। 14 फरवरी 2019 को, जम्मू श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर भारतीय सुरक्षा कर्मियों को ले जाने वाले सी०आर०पी०एफ० के वाहनों के काफिले पर आत्मघाती हमला हुआ। जिसमें 45 भारतीय सुरक्षा कर्मियों की जान गयी थी। […]

You May Like

फ़िल्मी खबर