गोपबंधु विद्यापीठ हाई स्कूल टेल्को : स्कूली बच्चों की माताएं सम्मानित हुईं

1

जमशेदपुर : गोपबंधु विद्यापीठ हाई स्कूल टेल्को आज सोमवार को अंतरराष्ट्रीय* महिला दिवस “ का आयोजन कर क्लास नर्सरी से दस के वैसी माताओं को सम्मानित किया गया जो अपने बच्चों को साफ-यूनिफॉर्म में स्कूल द्वारा निर्धारित समय पर नियमित स्कूल भेजती है तथा जिनके बच्चे अपने क्लास में प्रथम या द्वितीय स्थान प्राप्त करते हैं । विदित हो कि पिछ्ले सत्र से ही वैसी माताओं को चिन्हित किया जा रहा था जो अपने बच्चों को साफ यूनिफॉर्म में ,लंच-बॉक्स के साथ समय पर प्रतिदिन स्कूल भेज रही थी । साथ ही विद्यालय की समस्त शिक्षिकाओं को भी विद्यार्थियों के विकाश में उनकी विशेष योगदान के लिये सम्मानित किया गया ।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित श्रीमती किरण नरेन्द्र ( हेड- ऑपरेशन :ड्राइव लाईन, टाटा मोटर्स ) ने कहा कि इस स्कूल के प्राचार्य संजीव कुमार तिवारी ने बच्चों की माताओं को सम्मानित करने की जो पहल एवं परंपरा प्रारंभ की है ,वह सराहनीय है ।यह प्रतिवर्ष किया जाना चाहिए , क्योंकि प्रारंभिक अवस्थाओं में किसी भी बालक के विकाश में उनकी माता का विशेष योगदान रहता है ।कहा भी जाता है कि घर बलक का प्रथम पाठशाला होता है और माता उसकी प्रथम शिक्षिका होती है ।यही कारण है कि नारी शिक्षा पर विशेष बल दिया गया है । कर्यक्रम के उददेश्य पर प्रकाश डालते हुए प्राचार्य ने कहा कि हमारा उद्देश्य है माताओं को बालकों के विकाश में उनके योगदान के लिए प्रेरित करना ,साथ ही इस कर्यक्रम के माध्यम से बालकों में यह संदेश देना कि हर नारी सम्मान पाने की अधिकारी हैं,और पूजनीय है,क्योंकि उनके बिना बालक के विकाश की कल्पना भी नहीं की जा सकती है । विशिष्ट अतिथि के रुप में उपस्थित स्कूल के चेयरमैन प्रकाश कुमार सिन्हा ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर शुभकामनाएं व्यक्त करते हुए कहा कि इस स्कूल के द्वारा माताओं को सम्मानित करने की पहल सराहनीय है। कार्यक्रम में श्रीमती नीलम प्रभात एवं श्रीमती निकी श्वेता ने भी महिला दिवस की महता पर प्रकाश डाला ।तत्पश्चात मुख्य अतिथि श्रीमती किरण नरेन्द्र ने सर्वप्रथम विद्यालय की शिक्षिकाओं के साथ-साथ स्कूल की हाउस- कीपिंग को भी मोमेंटो देकर सम्मानित किया ।तदोपरान्त विधालय के चेयरमैन श्री प्रकाश कुमार सिन्हा एवं सचिव श्री ब्रिन्दा- वन साहू ने माताओं को मोमेंटो देकर सम्मानित किया।
कार्यक्रम का संचालन स्कूल के प्रिंसिपल संजीव कुमार तिवारी ने तथा धन्यवाद् ज्ञापन वाइस प्रिंसिपल श्रीमती मंजू कुमारी ने किया ।
शिक्षिका जिन्हे सम्मानित किया* गया–
(1) वाइस प्रिंसिपल श्रीमती मंजू कुमारी
(2) बी•पी•पती
(3) श्रीमती सुनीता कुमारी
(4) श्रीमती नीलम प्रभात
(5)श्रीमती निकी श्वेता
(6) श्रीमती पी•कामेश्वरी
तथा
(7) स्कूल की हाउस कीपिंग श्रीमती गीता लोहार।

माताये जिन्हें सम्मानित किया गया—-
(1) क्लास नर्सरी: (i ) पूजा देवी
(ii) चंचल देवी
(2) क्लास 1: (i ) पूर्णिमा तांडी
(ii) सुलेखा कारवा
(3) क्लास 2: (i ) सरस्वती दास
(ii) संगीता कारवा
(4) क्लास 3: (i )सुषमा कर्माकर
(ii) सेफाली गोराई
(5) क्लास 4:(i ) तुलसी मुखी
(ii) सन्ध्या कुम्भकार
(iii) निद्राबती कारवा
(6) क्लास 5:(i ) अग्नी गोप
(ii) पुतुल मुंडा
(7) क्लास 6:(i ) गुरुबारि मुखी
(ii) सीता मुखी
(8) क्लास 7:(i ) रेणु देवी
(ii) मरियम पूर्ति
(iii) गंगा कछप
(9) क्लास 8:(i ) सरिता किस्कु
(ii) रीता देवी
(iii) रानी मुखी
(10) क्लास 9:(i ) निरुपम बाग
(ii) अंजू बेरा
(iii) रायमुनि हेमब्रम।
(10) क्लास 10:
(i )संतोषी कर्माकर
(ii)पूर्णिमा देवी
(iii) रूपाली सरकार
कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रिंसिपल संजीव कुमार तिवारी , वाइस प्रिंसिपल श्रीमती मन्जु कुमारी , वरिष्ठ शिक्षक बी• बी• दास , एस•सी •नायक , सी•आर• मोहंती , एल• के• पटनायक ,
बी• पी• पती , श्रीमती सुनीता कुमारी, श्रीमती नीलम प्रभात, श्रीमती निकी श्वेता , श्रीमती पी•कामेश्वरी , रिशभ श्रीवास्तव , एवं पी•के • राऊत्रे उपस्थित थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

अतंरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर एनसीपी महिला मोर्चा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य विजयवासनी पाण्डेय के नेतृत्व में एक कार्यक्रम का आयोजन बिष्टुपुर में किया गया

Mon Mar 8 , 2021
जमशेदपुर : आज सोमवार को अतंरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर एनसीपी महिला मोर्चा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य विजयवासनी पाण्डेय के नेतृत्व में एक कार्यक्रम का आयोजन बिष्टुपुर में किया गया था।कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में एनसीपी युवा मोर्चा के राष्ट्रीय प्रवक्ता डाँ पवन पाण्डेय उपस्थित थे।कार्यक्रम […]

You May Like

फ़िल्मी खबर