जमशेदपुर : समाजिक सेवा संघ के द्वारा जमशेदपुर ब्लॉक के गधड़ा के राहरगोड़ा में सड़क पर शिव काली मंदिर के समीप गोबर और गंदगी फैलाने को लेकर अनुमण्डल पदाधिकारी को लिखित शिकायत की गई । कहा कि जमशेदपुर के गधड़ा पंचायत के राहरगोड़ा गांव में भैसी खटाल के समीप शिव काली मंदिर है उस मंदिर से सट कर बिरेश यादव नामक व्यक्ति रेलवे जमीन को अतिक्रमण कर रेलवे से सटे जगह में गाय को बांधकर अतिक्रमण कर रखा हुआ है और वहां मंदिर से सटकर गोबर और गंदगी का कूड़ा भी भर कर रखा हुआ है जिसके कारण गंदगी सड़क पर बहती है और बरसात होने पर पूरी गंदगी रोड पर आ जाती है और गधड़ा.राहरगोड़ा मेंन रोड में आने जाने वाले राहगीरों को भी गंदगी का सामना करना पड़ता है कुछ गंदगी का पानी मंदिर में भी चला जाता है और मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं को भी गोबर और कूड़ा की गंदगी से होकर मंदिर में आना पड़ रहा है गंदगी से बरसात के समय में अनेक तरह की बीमारी फैलने की आशंका है इससे पहले भी वहां गोबर फेंकने वाले और गंदगी जमा करने वाले वीरेश यादव, रविंदर यादव, धर्मेंद्र यादव और वीरेंद्र यादव आदि को शिव काली मंदिर राहरगोड़ा और सामाजिक सेवा संघ के द्वारा चेतावनी दी जा चुकी है इसके बावजूद भी वहां गंदगी फैलाई जा रही है सामाजिक सेवा संघ और शिव काली मंदिर दुर्गा पूजा कमिटी यह मांग करती है मंदिर से सटे जगह को अतिक्रमण मुक्त कर गंदगी फैलाने से रोका जाय,जिसमे राजेश सामन्त,सोनू श्रीवास्तव, सुधाकर लोहरा,प्रदीप महतो,छोटे सरदार आदि शामिल रहे।
Next Post
नरेंद्र मोदी फैंस क्लब ने दो घंटे में घंटे के इस अभियान में 37 यूनिट रक्त एकत्रित क
Mon Jun 14 , 2021
You May Like
-
3 years ago
झायुमो ने हुडको छठ* *घाट में की सेवा अर्पण
-
2 years ago
पंडित जवाहरलाल नेहरू की जयंती मनाई गई