बोडाम डिग्री कालेज का निर्माण हर हाल में चयनित स्थल पर ही होगा – सहिस

जमशेदपुर। बोड़ाम प्रखंड अंतर्गत जिलिंगडूंगरी स्थित बाघरा मौजा के स्वीकृत डिग्री कालेज मैदान में बोड़ाम – पटमदा के विभिन्न गांवों के ग्राम प्रधान, शिक्षाविद, बुद्धिजीवी, समाजसेवी, एवम आसपास के ग्रामीण मौजूद रहे और उनके नेतृत्व में बोडाम डिग्री कालेज निर्माण समिति का गठन किया गया और उसी बैनर के तले निर्माण में आ रहे तकनीकी समस्याओं के समाधान हेतु बैठक बुलाई गई , बैठक में सभी ग्रामीणों ने एक ही स्वर में उक्त स्थल पर कालेज निर्माण होने की बात कही गई , साथ ही क्षेत्र के लोकप्रिय नेता सह झारखंड सरकार के पूर्व मंत्री रामचंद्र सहिस और वर्तमान सांसद के संयुक्त प्रयास की सराहना करते हुए उनके द्वारा इस क्षेत्र के युवाओं के अच्छी शिक्षा व्यवस्था के लिए कालेज निर्माण की अनुशंसा कर क्षेत्र की बहुप्रतीक्षित मांगो को लेकर तत्कालीन मुख्यमंत्री रघुबर दास से कालेज की स्वीकृत दिलाई थी लेकिन वर्तमान सरकारी तंत्र और सरकार की उदासीन रवैया और उनके द्वारा बनाई गई जांच कमिटी द्वारा सुनियोजित साजिश के तहत कालेजन को स्थांतरित करते हुए क्षेत्र के युवाओं संग धोखा देने का कार्य कर रहे है ।

ग्राम सभा के बैठक में बतौर अतिथि के रूप में सांसद विद्युत वरण महतो , और पूर्व मंत्री रामचंद्र सहिस उपस्थित रहे बैठक में सांसद ने भी अपने विचार रखे ।
उक्त बैठक में बतौर अथिति पहुंचे रामचंद्र सहिस ने कहा की वर्तमान सरकार शिक्षा के क्षेत्र में विभागीय उदासीन है इस क्षेत्र की बहुप्रतीक्षित कालेज निर्माण की मांग को पिछली सरकार ने शोषित वंचित और अतिपिछड़ा क्षेत्र को शिक्षित कर उन्हे रोजगार के अवसर देने का कार्य किया गया मेरे कार्यकाल में जलापूर्ति योजना,शिक्षा के नए स्कूल खोलने , सड़क का जाल बिछाने का कार्य किया गया लेकिन वर्षो से इस क्षेत्र को विकास से वंचित रखने का प्रयास किया गया था जो मेरे कार्यकाल में इसपर ज्यादा जोर दे हमने जनता के साथ मिलकर जनोपयोगी कार्य कर विकास की एक नई मिशाल पेश किए है और उसी दिशा में हमने पिछड़ों, अतिपिछड़ों, और दलितों, शोषितों, वंचितों, के साथ साथ आर्थिक रूप से कमजोर युवाओं के शिक्षा के स्तर को उठाने का प्रयास किया था जिन्हे वर्तमान सरकारी तंत्र में विभागीय उदासीनता एवम विश्व विद्यालय प्रबंधन कमिटी, और दबंग लोगो के प्रभावशाली प्रयासों से गलत जांच रिपोर्ट बना कर इस क्षेत्र के लोगो के मनोबल गिराना और उन्हें रोजगार से वंचित करने के लिए कुंठित मानसिकता के साजिश कर जिन विषयो को इंगित कर स्थल बदलने की बात लिखी गई है वो सरासर निराधार है जांच कमिटी को पहले स्थानीय जनप्रतिनिधि ग्राम पंचायत, जिला पंचायत से सलाह मशविरा लेना चाहिए था लेकिन उनकी मंशा यहां के लोगो को दिग्भ्रमित कर क्षेत्र के बढ़ते विकास को रोकने के लिए कभी जमीन पर पत्थर और पहाड़नुमा बातो में फंसा कार्य अवरुद्ध करना चाहती है तो कभी क्षेत्र की आबादी और उससे जुड़े अन्य विषयो को लेकर दिग्भ्रमित कर रही है , लेकिन याद रहे आप ग्रामीण जनता की आवाज को रामचंद्र सहिस दबने नही देगा और जरूरत पड़ी तो इसके लिए लंबी लड़ाई और उग्र आंदोलन करना पड़े तो करेंगे लेकिन इस क्षेत्र के युवा नौजवानों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने नही दूंगा, आज कालेज नही रहने के कारण बहुत से नौजवान पढ़ने की इच्छा रखते है लेकिन आर्थिक और मानसिक परेसानियो के वजह से कालेज में दाखिला नहीं ले पाते है वैसे लोगो के लिए रामचंद्र सहिस आपके बीच खड़ा है और आपके हर बढ़ते कदम में कदम से कदम मिलाकर संघर्ष करने को तैयार है ।
बैठक में मुख्य रूप से जिला परिषद प्रतिनिधि मानिक चंद्र महतो,आदित्य महतो, स्वर्धन हांसदा, बनमाली बनर्जी, नरेश सिंह, लक्षुमन सिंह, मेनका किस्कू, देवजनी दास, सुचित्रा सिंह, गणेश महतो, मनबोध सिंह, चित्ररंजन महतो, मदन मुर्मू, छुटुलाल सहीस, मृत्युंजय सिंह, छुटूलाल सिंह, प्रकाश गोप, लक्ष्मण रूईदास, समर गोप, बासुदेव महतो, आदित्य महतो, निर्मल सिंह, माधव महतो, बुद्धेश्वर महतो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

वीर शिवाजी पार्क, छोटगोविंदपुर के चारदीवारी कार्य का हुआ शिलान्यास

Tue Jan 10 , 2023
जमशेदपुर। छोटा गोविंदपुर स्थित आदर्श विद्या निकेतन स्कूल के बगल में स्थित वीर शिवाजी पार्क की चारदीवारी के निर्माण का शिलान्यास कार्यक्रम ज़िला परिषद अध्यक्षा बारी मुर्मू, उपाध्यक्ष पंकज सिन्हा, जिला परिषद सदस्य डॉ परितोष सिंह के करकमलों से संपन्न हुआ ।ज्ञात हो के जिला परिषद डॉ परितोष सिंह के […]

You May Like

फ़िल्मी खबर