छोटा गोविन्दपुर के चाँदनी चौक के केप्सूल सितारा मेडिकल में निःशुल्क मोतियाबिंद नेत्र जाँच शिविर का आयोजन किया

3

जमशेदपुर : जमशेदपुर छोटा गोविन्दपुर नागरिक पंचायत समिति द्वारा पूर्णिमा नेत्रालय के सहयोग से छोटा गोविन्दपुर के चाँदनी चौक के केप्सूल सितारा मेडिकल में निःशुल्क मोतियाबिंद नेत्र जाँच शिविर का आयोजन समिति के अध्यक्ष जम्मी भास्कर के नेतृत्व में किया गया। जिसमे पूर्णिमा नेत्रालय के डॉक्टरों द्वारा 112 लोगो की नेत्र जाँच की गई,जिसमे से 51 लोगो को 18 जनवरी को पूर्णिमा नेत्रालय में एडमिट कर जाँच किया जायेगा । 19 जनवरी को निःशुल्क मोतियाबिंद का ऑपरेशन कर लेंस लगाया जायेगा एवं 20 जनवरी को काला चश्मा एवं दवाई दे कर वापस संस्था की बस से घर भेजा जायेगा। आयोजक समिति के अध्यक्ष जम्मी भास्कर ने बताया कि शिविर में चयनित लोगो को 18 जनवरी को दोपहर 1 बजे इसी कार्यक्रम स्थल पर आना होगा जहाँ से सभी लोगो को पूर्णिमा नेत्रालय जाने के लिये निःशुल्क बस उपलब्ध रहेगी। शिविर समाप्त होने के बाद भी बुजुर्गों के शिविर स्थल में आना जारी था इसलिये जनता की मांग पर आने वाले फरवरी महीने में फिर से छोटा गोविंदपुर नागरिक पंचायत समिति द्वारा निःशुल्क मोतियाबिंद शिविर लगाया जायेगा।शिविर में मुख्य अतिथि इंटक प्रदेश अध्यक्ष श्री राकेश्वर पाण्डेय जी, टाटा मोटर्स कंपनी के सीनियर जी एम अजय कुमार, युथ इंटक राष्ट्रीय महामंत्री एवं नोवोको सीमेंट यूनियन उपाध्यक्ष संजीव श्रीवास्तव ,पार्षद सुनीता शाह,,प्रदेश युवक कांग्रेस महामंत्री श्री परितोष सिंह, प्रदेश के इंटक नेता सुभाष उपाध्याय,आजसू प्रवक्ता संजय सिंह,बीजेपी नेता रविकांत, देवशरण सिंह,चंदन कुमार पाण्डेय समाजसेवी अमोद सिंह, मनोज उपाध्याय,विनोद कर्ण, शिला देवी ,राजकुमार तेजस्वी सहित कई गणमान्य उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

मेडिकल में नामांकन के लिए छूट देने का आग्रह किया

Sat Jan 9 , 2021
जनताजमशेदपुर/रांची : झारखंड पार्टी केआ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन से फोन पर बात कर झारखंड में मेडिकल कॉलेज में नामांकन के लिए छूट देने का आग्रह किया है। उन्होंने कहा कि राज्य में तीन मेडिकल कॉलेज बनकर तैयार है, लेकिन पिछले एक साल में […]

You May Like

फ़िल्मी खबर