
जमशेदपुर: दुर्गा पूजा के पंडालों में भीड़ उमड़ रही है। लोग बेखौफ हैं लेकिन अधिकारियों को डर है कि यह सुपर स्प्रेडर न बन जाए”आखिर हम कब तक कोरोना के डर से घरों में दुबके रहें? हमने वैक्सीन के दोनों डोज ले लिए हैं। इसलिए अब कोई खतरा नहीं हैं। मां दुर्गा कोरोना का नाश कर देंगी, साल के इस सबसे बड़े त्योहार में हम बिना घूमे कैसे रह सकते हैं,” यह कहना है भक्त जितेंद्र गोराई का, जो अपने पूरे परिवार समेत बीते तीन दिनों से तमाम पंडालों में घूम रहे हैं, लेकिन बच्चों को तो वैक्सीन नहीं लगी है। क्या उनको संक्रमण का खतरा नहीं है? इस सवाल पर उनका कहना है कि मां (दुर्गा) सबकी रक्षा करेगी। “कोरोना अब खत्म हो गया है।हमने वैक्सीन ले ली है। अब कोई डर नहीं है, यह मौका साल में एक बार ही आता है।हम इसे कैसे छोड़ सकते हैं?” दुर्गा पूजा के दौरान राजधानी समेत राज्य के तमाम इलाकों के पूजा पंडालों में हर दिन भीड़ का नया रिकॉर्ड बन रहा है।इससे सरकार और स्वास्थ्य विशेषज्ञों की चिंता कई गुना बढ़ गई है।शहर से आने जाने वाले को चिंता है पूजा के बाद छोटे बच्चों का क्या होगा। माँ की कृपा रहे तो अगले वर्ष यह सब ठीक हो जाएगी।
