दीपक सहाय के अध्यक्षता में टाउन वेंडिंग कमेटी की बैठक

3

जमशेदपुर : दीपक सहाय के अध्यक्षता में टाउन वेंडिंग कमेटी की बैठक आयोजित की गई।
कार्यपालक पदाधिकारी द्वारा पीएम स्वनिधि योजना के प्रगति की जानकारी लेते हुए वेंडिंग कमेटी के सदस्यों को सूचित किया । सभी पथ विक्रेताओं को इस योजना का लाभ लेने हेतु संबंधित बैंक भेजा जाए। पदाधिकारी ने कहा कि लगभग सभी पथ विक्रेताओं को कार्यालय के द्वारा पथ विक्रेता पहचान पत्र निर्गत किया जा चुका है । कार्यपालक पदाधिकारी ने कहा कि जिन पथ विक्रेता जिनको बैंकों से पीएम स्व निधि योजना कल लाभ मिल चुका है वैसे पथ विक्रेता ससमय बैंकों में जमा करें एवं खाता को एनपीए ना होने दें। पदाधिकारी ने कहा नगर विकास एवं आवास विभाग के निर्देशानुसार जल्द ही सभी पथ विक्रेताओं को स्मार्ट आईडी कार्ड उपलब्ध कराए जाएंगे।
कार्यपालक पदाधिकारी ने कहा सब्जी विक्रेताओं द्वारा सड़क पर सब्जी लगाने से दुर्घटना घटने की संभावना रहती है तथा सड़क पर अतिक्रमण होने से सड़क पर ट्रैफिक की समस्या उत्पन्न होती है, इसलिए पथ विक्रेता निर्धारित स्थान पर ही सब्जी या अन्य दुकान लगाना सुनिश्चित करें ।
कार्यपालक पदाधिकारी ने टाउन वेंडिंग कमेटी के सदस्यों से कहा कि अफवाहों पर ध्यान ना दें, एवं निर्धारित किए स्थानों पर ही दुकान लगाएं। पदाधिकारी द्वारा बताया गया की वेंडिंग जोन को साफ सुथरा रखा जाए एवं जहां फुटपाथ दुकानदार दुकान लगाते हैं उस आसपास में कचरा नहीं फेंका जाय , कचरा को डस्टबिन में ही डाला जाए।
कोविड-19 के तहत सरकार द्वारा जारी किए गए नए दिशा निर्देश का पालन हेतु मास्क लगाकर एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए ही फुटपाथ पर व्यवसाय करें,नियम का अवहेलना किए जाने पर पथ विक्रेताओं पर कार्रवाई की जा सकती है।
बैठक में फुटपाथ विक्रेताओं के आजीविका, रोजगार से संबंधित विषयों पर चर्चा किया गया। इस अवसर बैठक में सीएमएम निर्मल कुमार ,नगर प्रबंधक जितेंद्र कुमार,सहायक अभियंता , कनीय अभियंता मानगो नगर निगम, टाउन वेंडिंग कमेटी के सदस्य ओम प्रकाश मिश्रा, वीरेंद्र सिंह, मोहम्मद नजीर ,सुहागी कुमारी, कृष्णा प्रमाणिक , अन्य सदस्य एवम झारखंड स्ट्रीट वेंडर यूनियन के सदस्य उत्तम चक्रवर्ती उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

101 दिए जलाकर एवं बजरंग बली की आरती कर हिंदू नव वर्ष मनाया गया

Wed Apr 14 , 2021
जमशेदपुर : बस्ती स्थित बजरंग चौक संकट मोचन हनुमान मंदिर में अमित श्रीवास्तव एवं मनीष पांडे के नेतृत्व में 101 दिए जलाकर एवं बजरंग बली की आरती कर हिंदू नव वर्ष मनाया गया ।मौके पर मुख्य रूप से समाज सेविका रानी गुप्ता भाजपा के युवा नेता सुमित श्रीवास्तव सुमित शर्मा […]

You May Like

फ़िल्मी खबर