भारतीय जन महासभा ने राष्ट्रीय कार्यसमिति में परिवर्तन कर पाकु़ड़ के कृष्णा कुमार साहा को महासचिव बनाया

6

जमशेदपुर : दीपावली कार्तिक अमावस्या संवत २०७८ के शुभ दिन भारतीय जन महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष धर्म चंद्र पोद्दार ने राष्ट्रीय कार्यसमिति में आवश्यक संशोधन कर पाकुड़ (झारखंड) के कृष्णा कुमार साहा को राष्ट्रीय महासचिव नियुक्त किया है। इसके अतिरिक्त भागलपुर की लक्ष्मी सिंह को राष्ट्रीय सचिव व कदमा, जमशेदपुर के संतोष मिश्रा एवं कौशाम्बी उत्तर प्रदेश की श्वेता भार्गव को राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य के रूप में लिया गया है। श्री पोद्दार ने बताया कि नवनियुक्त राष्ट्रीय महासचिव कृष्णा कुमार साहा को अनेक लोगों ने संदेश भेजकर बधाई दी है। बधाई देने वालों में प्रमुख रूप से जयपुर राजस्थान से ओम प्रकाश अग्रवाल, गाजीपुर उत्तर प्रदेश से शिवम चौबे, बक्सर बिहार से अजय सिंह, नागपुर महाराष्ट्र से अनुसूया अग्रवाल, सिंगापुर से बिदेह नंदनी चौधरी, जुगसलाई जमशेदपुर से प्रमोद खीरवाल, मेरठ से लक्ष्मी गोसाई आदि के नाम सम्मिलित है। श्री पोद्दार ने जानकारी दी कि 4 नवंबर के दिन क्रांतिकारी भाई परमानंद की जयंती पर भारतीय जन महासभा के लोगों ने उन्हें स्मरण कर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की है । श्री पोद्दार ने जानकारी देते हुए कहा कि भाई परमानंद ने अपने देश को स्वतंत्र कराने के लिए अनेक यातनाएं सही और काला पानी की सजा काटी। बताया कि मंदिर मार्ग नई दिल्ली में स्थित हिंदू महासभा भवन में प्रारंभिक चरण के भवन का निर्माण भाई परमानंद ने ही करवाया था। आज भी भाई परमानंद की संगमरमर की प्रतिमा हिंदू महासभा भवन में लगी हुई है । क्रांतिकारी भाई परमानंद जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में मुख्य रूप से श्री पोद्दार के अलावे गाजीपुर उत्तर प्रदेश से शिवम चौबे, जमशेदपुर से रामचंद्र राव, नागपुर महाराष्ट्र से अनुसूया अग्रवाल, सिंगापुर से बिदेह नंदनी चौधरी आदि के नाम सम्मिलित है । श्री पोद्दार ने संपूर्ण देशवासियों को दीपावली , गोवर्धन पूजा एवं भाई दूज की हार्दिक बधाई देते हुए माता महालक्ष्मी से कामना की है कि सारे भारतवासी बहुत ही खुशहाल जिंदगी जिये एवं संपूर्ण विश्व में शांति स्थापित हो । यह जानकारी भारतीय जन महासभा के द्वारा जारी की गई एक प्रेस विज्ञप्ति में दी गयी है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने लालपुर स्थित कॉस्मॉस क्लब पूजा पंडाल में मां काली की पूजा अर्चना की

Fri Nov 5 , 2021
जमशेदपुर/रांची: मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने लालपुर स्थित कॉस्मॉस क्लब पूजा पंडाल में मां काली की पूजा अर्चना कर राज्य के सुख -समृद्धि और खुशहाली की कामना की ।

You May Like

फ़िल्मी खबर