पिछले 24 घंटों में 30 लाख से ज्‍यादा लोगों को टीके की खुराक देने के साथ भारत में अब तक कुल 9 करोड़ से ज्‍यादा लोगों का टीकाकरण किया गया

5
  • प्रतिदिन औसतन 34 लाख से अधिक लोगों को टीका लगाकर भारत विश्व में शीर्ष स्थान पर
  • 10 राज्‍यों में प्रतिदिन नए मामलों में तेजी से राष्ट्रीय पॉजिटिविटी दर 2.19 प्रतिशत से बढ़कर 8.40 प्रतिशत हुई

नयी दिल्ली :  वैश्विक महामारी के विरुद्ध सामूहिक और सहयोगपूर्ण लड़ाई लड़ते हुए भारत ने इस वर्ष 16 जनवरी को शुरू किए गए विश्व के सबसे बड़े टीकाकरण अभियान में महत्वपूर्ण उपलब्धि प्राप्त की है। देश में अब कोविड-19 टीकाकरण अभियान के तहत 9 करोड़ से ज्‍यादा लोगों को टीका लगाया जा चुका है।

आज सुबह 7 बजे तक मिली प्रारंभिक सूचना के अनुसार 13,77,304 सत्रों में 9,01,98,673 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है। इनमें 89,68,151 स्‍वास्‍थ्‍य कर्मचारियों (एचसीडब्‍ल्‍यू) को टीके की पहली खुराक दी गई है और 54,18,084 स्‍वास्‍थ्‍य कर्मचारियों को दूसरी खुराक दी गई है। इसके अलावा 97,67,538 अग्रिम पंक्ति के कार्यकर्ताओं (एफएलडब्‍ल्‍यू) को पहली खुराक और 44,11,609 अग्रिम पंक्ति के कार्यकर्ताओं को दूसरी खुराक दी गई है। इसके साथ ही 60 वर्ष से अधिक उम्र के 3,63,32,851 लाभार्थियों को पहली खुराक और 11,39,291 लाभार्थियों को दूसरी खुराक दी गई है। 45 से 60 साल उम्र के 2,36,94,487 लाभार्थियों को पहली खुराक और 4,66,622 लाभार्थियों को दूसरी खुराक दी गई है।

भारत में नए मामलों की संख्‍या बढ़ रही है। पिछले 24 घंटों के दौरान 1,26,789 नए मामले सामने आए।

महाराष्‍ट्र, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, मध्‍य प्रदेश, तमिलनाडु. गुजरात, केरल और पंजाब इन दस राज्‍यों में कोविड के प्रतिदिन सामने आने वाले मामलों में वृद्धि हुई है। कुल नए मामलों का 84.21 प्रतिशत मामले इन्‍हीं 10 राज्‍यों में दर्ज हुए हैं।

महाराष्‍ट्र में सबसे ज्‍यादा 59,907 नए मामले प्रतिदिन दर्ज किए गए। इसके बाद, छत्तीसगढ़ में 10,310 और कर्नाटक में 6,976 नए मामले दर्ज किए गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

गोविंदपुर भाजपा मंडल पदाधिकारियों की एक टीम मंडल अध्यक्ष पवन कुमार सिंह के नेतृत्व में जमशेदपुर प्रखंड के कार्यपालक अभियंता (पेयजल एवं स्वच्छता विभाग) अभय टोप्पो से मुलाकात की,ज्ञापन सौंपा

Thu Apr 8 , 2021
जमशेदपुर:आज गुरुवार को गोविंदपुर भाजपा मंडल पदाधिकारियों की एक टीम मंडल अध्यक्ष पवन कुमार सिंह के नेतृत्व में जमशेदपुर प्रखंड के कार्यपालक अभियंता (पेयजल एवं स्वच्छता विभाग) अभय टोप्पो से मुलाकात कर उन्हें छोटा गोविंदपुर जल पूर्ति योजना के समस्याओं के संबंध में एक ज्ञापन सौंपा जिसमे विभिन्न प्रकार के […]

You May Like

फ़िल्मी खबर