शहरी क्षेत्र के विभिन्न घाटों का उपायुक्त सूरज कुमार ने किया निरीक्षण

3

जमशेदपुर : आस्था का पर्व छठ पूजा को लेकर घाटो पर जिला प्रशासन द्वारा लोगों के लिए सुरक्षा और सुविधा के उचित इंतजाम किये गए है। इसी क्रम में उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी मंजूनाथ भजंत्री द्वारा शहरी क्षेत्रों के विभिन्न छठ घाट का निरीक्षण कर विधि-व्यवस्था और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया। साथ ही प्रतिनियुक्त अधिकारियों व पुलिस पदाधिकारियों को आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिया। इसके अलावे उपायुक्त श्री मंजुनाथ भजंत्री के निर्देशानुसार राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF) की दो टीमों को शिवगंगा एवं नंदन पहाड़ तालाब में प्रतिनियुक्त है।छठ पूजा के दौरान राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल के 15 सदस्यों वाली एक टीम 3 बोट के साथ शिवगंगा में उपस्थित है। साथ ही 11 सदस्यों वाली टीम नंदन पहाड़ में 02 बोट के साथ मुस्तैद है। इन टीमों में गोताखोर भी मौजूद है। आज शाम से लेकर कल सुबह के अर्घ्य तक एनडीआरएफ की टीम घाटों पर तैनात रहेगी।


निरीक्षण के क्रम छठ पर्व को लेकर उपायुक्त ने लोगो से अपील करते हुए कहा है कि इन तालाबो में जलस्तर अधिक है इसलिए लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है। इसके अलावे उन्होंने कोरोना प्रकोप को देखते हुए लोगों को सुरक्षा के दृष्टिकोण से राज्य सरकार व जिला प्रशासन के निर्देशों का पालन करने की अपील की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

लोगों ने बिरसानगर के संस्थापक कुंजन लकड़ा को याद किया

Fri Nov 20 , 2020
जमशेदपुर : बिरसानगर में बिरसा मुंडा पहाड़ के नीचे प्रवेश द्वार पर स्वर्गीय कुंजल लकड़ा का आज ही के निधन हुआ था। सभी बिरसानगर बस्ती वासी सभी लोग एकत्रित हुए और बिरसा सेवा दल पंचायत समिति के तमाम पदाधिकारियों के साथ कुंजन लकड़ा को श्रद्धाजलि दी। उनके लिए मौन रखा […]

You May Like

फ़िल्मी खबर