मीडिया कप क्रिकेट : जुबिली एकादश को 47 रन से हराकर कालीमाटी फाइनल में

खिताब के लिए सोमवार को कालीमाटी की भिड़ंत डिमना एकादश से
जमशेदपुर। मैन आॅफ द मैच नेसार अहमद के आॅलराउंड प्रदर्शन अौर गेंदबाजों की उम्दा बाॅलिंग की बदौलत कालीमाटी एकादश ने जीत का सिलसिला जारी रखते हुए नाॅक आउट में जुबिली एकादश को 47 रन से हरा दिया। इस जीत के साथ कालीमाटी की टीम सोमवार को फाइनल में खिताब के लिए डिमना एकादश से भिड़ेगी। गोपाल मैदान पर खेले जा रहे मैच में टास जीतकर कालीमाटी एकादश मे बल्लेबाजी का फैसला किया। स्लो पिच पर धीमे आ रही गेंदो को बल्लेबाजों ने परखा अौर 20 20 ओवर में पांच विकेट पर 152 रनों का स्कोर खड़ा किया। कालीमाटी एकादश की ओर से मध्यक्रम के बल्लेबाज नेसार अहमद ने सतर्क होकर बल्लेबाजी की और 34 गेंदो पर चार चौके की मदद से 37 रन बनाए। कप्तान राघवेंद्र ने 32 गेंदो पर 28 रन जोड़े। कालीमाटी की टीम का रन रेट बढ़ाने में रंजन का योगदान महत्वपूर्ण रहा। रंजन ने मैदान पर उतरते ही जुबिली एकादश के खेमे में हलचल मचा दी। मात्र 24 गेंदो पर चार चौके और एक छक्का की मदद से नाबाद 34 रनों की पारी खेली और टीम का सम्मानजनक स्कोर खड़ा कर दिया। जुबिली एकादश के गेंदबाजों ने 35 रन अतिरिक्त दिए। चंदन ने दो, विवेकानंद और आनंद ने एक-एक विकेट लिया। जवाबी पारी खेलते हुए जुबिली एकादश की टीम 17.4 ओवर में 104 रन के स्कोर पर धराशायी हो गई। कालीमाटी के गेंदबाजों ने जुबिली के बल्लेबाजो‌ं खुलकर खेलने की आजादी नहीं दी। नियमित अंतराल पर विकेट लेकर उऩकी बल्लेबाजी को अंकुश में रखा । हालांकि शेखर सुमन ने 41 गेंदो पर चार चौके की मदद से 39 रन बनाकर जुबिली के खेमे में उम्मीद जगा दी थी। लेकिन जाहिद ने शेखर सुमन को रंजन के हाथों कैच आउट कराकर रही सही उम्मीदों पर पानी फेर दिया। चंदन ने 11 रन बनाए। शेष बल्लेबाजी दहाई के स्कोर पर तक भी नहीं पहुंच सके। नेसार अहमद ने तीन ओवर में 15 रन देकर दो और जाहिद ने 19 रन देकर तीन विकेट लिए। प्रतीक ने दोनों सलामी बल्लेबाजों का विकेट लेने में सफलता हासिल की। सुमन ने भी 21 रन देकर दो विकेट लिया। कालीमाटी ने भी 21 अतिरिक्त रन दिए। आॅलराउंड करने के लिए प्रदर्सन के लिए नेसार को मैन आॅफ द मैच घोषित किया गया।
कालीमाटी एकादश : 152/5 (20 अोवर)
जुबिली एकादश : 104/10 (17.4 अोवर में आॅल आउट)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

भोजपुरिया अपमान बर्दास्त नही, उग्र आंदोलन की बिगुल फुका विश्व भोजपुरी विकास परिषद

Sun Feb 20 , 2022
जमशेदपुर: विश्व भोजपुरी विकास परिषद की बैठक मुन्ना चौबे के आवासीय कार्यालय पर बैठक हुई।बैठक में परिषद के अध्यक्ष निवास तिवारी ने कहा कि वर्तमान सरकार भोजपुरी के साथ उदासीन रवैया अपना रही है जिस वजह से भाषाई विवाद और गहराता जा रहा है अब लड़ाई हिसंक होगी जिसकी जिम्मेदारी […]

You May Like

फ़िल्मी खबर