मजदूरों का हक़ की लड़ाई लड़ेंगे -आंनद बिहारी दुबे

6

जमशेदपुर: जमशेदपुर टाटा मोटर्स में जुस्को द्वारा सिविल मेंटेनेंस मैं कार्यरत 55 वर्ष से ऊपर के जो भी ढेंका कर्मी सिविल मेंटेनेंसका काम करते है उनको जुस्को ने बैठा दिया है।

जिसके वजह से 55 वर्ष से कम के ठेकाकर्मी है वे भी काम पर नही जा रहे है।

जिसके विरोध में सभी मजदूरों ने जुस्को के टेल्को ऑफिस के सामने हड़ताल पर बैठ गये सभी मजदूर सोसल डिस्टेंस का पाल कर विरोध जताया । वही मजदूरों ने अपनी समस्या कांग्रेस नेता आनंद बिहारी को फोन आने का आग्रह किया, धरना स्थल पर मजदूरों के पक्ष में बात करने की बात कही मगर कोई ठोस नतीजा नही निकला ,मजदूरों की हक की लड़ाई आनंद बिहारी दुबे लड़ेंगे ।

जुस्को ने बिना परवाह का कुछ भी निर्णय नहीं लिया , जुस्को प्रबंधन द्वारा मजदूरों का शोषण किया जा रहा है और हमारे झारखंड सरकार के सारे नियमों का उल्लंघन किया जा रहा है और टाटा साहब का सोच के विरुद्ध यहां काम कराया जा रहा है और इसे कोरोना का नाम देकर सभी मजदूर को प्रताड़ित किया जा रहा है , जुस्को द्वारा लगभग दो सौ मजदूरों का भुखमरी की नौबत आ गई है , सिविल मेंटेनेंस के ठेकाकर्मी ने प्रबंधन से मांग की है कि इस मामले को जल्द से जल्द सुलझाए और सभी मजदूर को काम पर वापस बुलाया जाए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

पेड़ है तो कल है" के तहत प्रथम पौधरोपण कार्यक्रम की शुरुआत

Wed Jul 29 , 2020
जमशेदपुर : नवभारत सेवा शक्ति सामाजिक संस्था की ओर से चलाये गए अभियान “पेड़ है तो कल है” के तहत प्रथम पौधारोपण कार्यक्रम की शुरुआत आज संस्था के सदस्य सोंनु लाल रजक के नेतृत्व में कदमा मंदिर पथ पार्क से किया गया।संस्था के संरक्षक शैलेश गुप जी ने कहा कि […]

You May Like

फ़िल्मी खबर