राइटर बिजनेस इनफॉरमेशन सलूशन प्राइवेट लिमिटेड( W 120 ),टाटा मैन हॉस्पिटल और टाटा स्टील कंपनी पर होगा केस

जमशेदपुर: डीएलसी कार्यालय जमशेदपुर में राइटर बिजनेस इंफॉर्मेशन सॉल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड (W 120) के ठेकेदार और मजदूरों के बीच त्रिपक्षीय वार्ता होनी थी । 6 वार्ता में ठेकेदार और प्रबन्धक की उपस्थित नही होने पर डीएलसी जमशेदपुर के द्वारा मजदूरों के आवेदन के आधार पर राइटर बिजनेस इनफॉरमेशन सलूशन प्राइवेट लिमिटेड( W 120 ),टाटा मैन हॉस्पिटल और टाटा स्टील कंपनी के नाम से केस करने की बात कही और मजदूरों को केस करने के लिए केस आवेदन फार्म भरकर जमा करने को कहा गया।  मजदूर यूनियन के केन्द्रीय सचिव राजेश सामन्त ने जानकारी देते हुए बतया कि राइटर बिजनेस इनफॉरमेशन सलूशन प्राइवेट लिमिटेड (W120) के द्वारा टाटा मेन हॉस्पिटल और टाटा स्टील (KGSSL)के रिकॉर्ड सेक्शन में कार्यरत 15 मजदूरों को बिना सूचना दिए काम से बैठा दिया गया था और वर्ष 2019-20 और 2021 का बोनस, छुट्टी और एरियर का रुपया नहीं दिया गया है । वर्ष 2019-20 का पीएफ ईएसआईसी का रुपया भी आधा ही दिया गया है। झारखंड मजदूर यूनियन के केंद्रीय अध्यक्ष दुलाल भुइंया जी के आदेश पर वार्ता में मजदूरों के साथ झारखण्ड मजदूर यूनियन के केंद्रीय सचिव राजेश सामंत, भूपति सरदार,प्रदीप महतो,समरेश पांडेय,शशी भूषण, लोबिन सरदार,विद्य्या कुमारी,पूजा कुमारी,मधुमिता दास,सोनिया मुखी,छोटे सरदार,रीमा मुखी,बलजीत कौर,सुनीता सोरेन,मालोंनी मुखी आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

सुन्दरहातू में दिशोम गुरु शिबू सोरेन और जमशेदपुर के पूर्व सांसद वीर शहीद सुनील महतो का जन्म दिन मनाया गया

Tue Jan 11 , 2022
जमशेदपुर; झामुमों, छोटा गोविंदपुर के कार्यकर्ताओं के द्वारा प्रखंड उपाध्यक्ष जाकता सोरेन के अध्यक्षता में सुन्दरहातू में दिशोम गुरु शिबू सोरेन और जमशेदपुर के लोकप्रिय पूर्व सांसद वीर शहीद सुनील महतो का जन्म दिन मनाया गया। इस अवसर पर सर्वप्रथम वीर शहीद सुनील महतो के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि […]

You May Like

फ़िल्मी खबर