34वां शाखा सम्मेलन राहरगोरा के जयकांत सिंह हॉल में किया गया

1

जमशेदपुर :सीपीआई का साखा सम्मेलन आज रविवार को बारिगोडा में झंडोतोलन एस. एन ठाकुर ने किआ, शोक प्रस्ताव राम अयोध्या राम, ने पढ़ा, आर. एस राय ने उद्घाटन भाषण किए, इसके बाद 15 कार्यकारणी सदस्यों का चुनाव हुआ, जिसमे साखा सचिव श्रवण कुमार, सहायक सचिव राम सिंह, चुने गए, जिला सचिव शशि कुमार ने मॅहगाई,बेरोजगारी, निजीकरण, पर अपनी बात रखी, इसके साथ 3 प्रस्ताव पास किये गए, बारीगोरा, राहरगोरा,सरजमदा,गदरा के रोड को लेकर, आंदोलन. ईएसआई डिस्पेंसरी को खुलवाने के लिए आंदोलन, और लोगो को रोजगार के लिए आंदोलन पर प्रस्ताव लिआ गया।
इस सम्मेलन में जिला सचिव शशि कुमार, सहायक सचिव अम्बुज ठाकुर,लोकल काउन्सिल,
सचिव जय शंकर प्रसाद, रामानुज उपाध्या, एस विस्कृमा,अजय सिंह. एन एन पाल, के. के तिवारी, के साथ शाखा के लोग शामिल थे।
यह जानकारीअम्बुज कुमार ठाकुर सीपीआई जिला सहायक सचिव. कोल्हान ,जमशेदपुर ने दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

एकता साहू परिवार ने किया कमिटी गठन ,अध्यक्ष बने आकाश साहू

Mon Aug 30 , 2021
जमशेदपुर: छत्तीसगढ़ी एकता साहू परिवार की पहली कमिटी का गठन हुआ, जिसमे सर्वसहमति से आकाश साहू को अध्यक्ष के रूप में मनोनीत किया गया | संस्थापक शीलू साहू के नितृत्व में काशीडीह में बैठक कर सभी सदस्यों को पदभार सौंप कर संस्था के प्रति पूरी निष्ठा एवं ईमानदारी से कार्य […]

You May Like

फ़िल्मी खबर