5

जमशेदपुर: जमशेदपुर के टिनप्लेट वीआरएस कर्मचारी मंच के बैनर तले मंच के संरक्षक सह एनसीपी युवा मोर्चा के राष्ट्रीय प्रवक्ता डाँ पवन पाण्डेय के नेतृत्व में वीआरएस कर्मचारी के 100 पूत्रों की q को लेकर एक मशाल जुलूस गोलमूरी गोलचक्कर से टिन्पलेट गोलचक्कर तक निकाला गया। डाँ पवन पाण्डेय ने मशाल जुलूस को सम्बोधित करते हुए कहा कि टिनप्लेट कंपनी में 150 नये कर्मचारियों की नियोजन करने की बात कंपनी के द्वारा सामने आई है। जिसमें कुछ दिन पहले लगभग 50 कर्मचारियों की नियुक्ति के लिए लिखित परीक्षा लिया गया है। यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना है। यूनियन इसका विरोध करती हैं। क्योंकि यूनियन का कहना है कि जब वीआरएस कर्मचारियों को वीआरएस दिलाते वक्त कंपनी प्रबंधन ने यह वादा किया था कि कंपनी अगर बंद होने से बच जायेगी तो भविष्य ने कंपनी द्वारा निकलने वाले किसी भी नियोजन पर पहला अधिकार वीआरएस लेने वाले कर्मचारी पूत्रों की होगी।इसलिए यूनियन का मानना है कि टिनप्लेट कंपनी में निकलने वाले किसी भी नियोजन पर पहला अधिकार वीआरएस कर्मचारी पूत्रों का हैं और हम इसे किसी भी किमत पर ले कर रहेंगे। कंपनी प्रबंधन को समस्या का समाधान खोजना चाहिए ना कि अपने निति से नये समस्या को उत्पन्न करना चाहिए।यूनियन ने विगत दिनों 100 वीआरएस कर्मचारियों के पूत्रों की सूची जमशेदपुर श्रमायुक्त और उनके माध्यम से कंपनी प्रबंधन को सौंपा हैं जिससे टिनप्लेट कंपनी प्रबंधन को वीआरएस कर्मचारी पूत्रों और सूची के अनुसार नियोजन लेने के लिए श्रम कार्यालय मध्यस्थता करें।अन्यथा यूनियन आंदोलन शुरू करेगी। कार्यक्रम में अंनदो महतो, गुरूदीप सिंह, राजाराम राय, सुनिल महतो, सुधीर भूमिज, जीतमोहन पूर्ती,विक्रम मांझी, दुर्गा प्रसाद साहू, जगरनाथ बागती,सतपाल सिंह,अमरीक सिंह, कश्मीर सिंह पंकज दयाल यादव, तेजपाल सिंह, मिंटू प्रसाद मुख्य रूप से उपस्थित थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

कैबिनेट ने 2021 सीजन के लिए कोपरा के न्यूनतम समर्थन मूल्य को मंजूरी दी

Thu Jan 28 , 2021
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति ने 2021 सीजन के लिए कोपरा के न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) को मंजूरी दे दी है। पिसाई (मिलिंग) के लिए उपयुक्त उत्तम औसत गुणवत्ता (एफएक्यू) वाले कोपरे के एमएसपी में 375 रुपये की वृद्धि की गयी है, जो […]

You May Like

फ़िल्मी खबर