राशन कार्ड धारियों की शिकायत पर डीलरो के द्वारा काला बाजारी करने और कुछ लाभुकों को राशन नहीं देने एवम दुकान सही समय पर नहीं खोलने के संबंध डीसी को लिखित ज्ञापन सौंपा गया

173

जमशेदपुर : सामाजिक सेवा संघ के द्वारा उपायुक्त पूर्वी सिंहभूम जमशेदपुर को राशन कार्ड धारियों की शिकायत पर राशन डीलरो के द्वारा काला बाजारी करने और कुछ लाभुकों को राशन नहीं देने एवम दुकान सही समय पर नहीं खोलने के संबंध में लिखित ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन के माध्यम से कहा गया कि गांव सुंदरनगर, जिला पूर्वी सिंहभूम निवासी नंदकिशोर प्रसाद जिनका राशन कार्ड संख्या 2020057322010 है,गरीब परिवार से आते हैं। 2 माह से डीलर बिंदेश्वरी साव अनुज्ञप्ति संख्या 202(H)/2018 के द्वारा उन्हें राशन नहीं दिया जा रहा है। जिससे इस कोरोना काल में उनके परिवार के समक्ष भरण पोषण की समस्या उत्पन्न हो गई है। बहुत से ऐसे राशन डीलर है जो कोरोना काल में राशन का सही वजन में राशन नहीं दे रहे हैं और डीलरों के द्वारा किसी कारण से लाभुकों का फिंगरप्रिंट नहीं मैच करने पर राशन भी नहीं दे रहे है लाभूको को वजन में भी कटौती करके रासन दिया जाता हैं और बारीगोरा के रामलखन प्रसाद स्टोर जो समय पर दुकान नहीं खोलते है, इसी तरह के कई दुकानदार है जो समय पर दुकान नहीं खोलते हैं, जो जांच का विषय है ।
सामाजिक सेवा संघ मांग करती है कि उक्त गरीब परिवार को राशन दिलाया जाए। साथ ही मनमानी करने वाले राशन डीलरो पर उचित कार्रवाई करने की कृपा की जाए,ज्ञापन में नवल किशोर पासवान जी,राजेश सामंत,सोनू श्रीवास्तव,किसनों हेंब्रम,  राजकुमार महतो आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

जनसंख्या समाधान फाउन्डेशन के राष्ट्रीय महासचिव ने कार्यकर्ताओं को किया संबोधित, कठोर जनसंख्या नियंत्रण कानून के संकल्प को दोहराया

Sat May 22 , 2021
जमशेदपुर। पिछले आठ वर्षों से देश में कठोर जनसंख्या नियंत्रण कानून को लेकर आंदोलनरत संस्था जनसंख्या समाधान फाउन्डेशन के राष्ट्रीय महासचिव कृष्ण मुरारी ने कार्यकर्ताओं को सम्बोधित किया। जमशेदपुर में जिलाध्यक्ष प्रेम झा के नेतृत्व में सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने संबोधन में वर्चुअल रूप से भाग लिया। झारखंड प्रदेश के प्रभारी […]

You May Like

फ़िल्मी खबर