भारत पेट्रोलियम कारपोरेशन लिमिटेड के स्थापना दिवस के अवसर पर कंपनी की ओर से पीएफएस नेक्स्ट जेन का उद्घाटन

जमशेदपुर: भारत पेट्रोलियम कारपोरेशन लिमिटेड के स्थापना दिवस के अवसर पर कंपनी की ओर से पीएफएस नेक्स्ट जेन उद्घाटन कार्यक्रम का आज सोमवार को रेड कार्पेट सर्विस स्टेशन, टेल्को में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में टाटा मोटर्स के सीनियर जनरल मैनेजर श्रीमान मानस मिश्रा बतौर मुख्य अतिथि मौजूद थे। भारत पेट्रोलियम कारपोरेशन लिमिटेड जमशेदपुर टेरिटरी के क्षेत्रीय प्रबंधक श्रीमान निलेश व्याचल की मौजूदगी ये कार्यक्रम संपन्न हुआ।
कार्यक्रम का आयोजन इसलिए अहम है क्योंकि BPCL ने अपने 46वें स्थापना दिवस पर 100 शहरों में पीएफएस यानी प्योर फॉर श्योर अभियान लॉन्च किया है. नेक्स्ट जेनरेशन की ये पहल इन उर्जा स्टेशन्स को डिजिटली PFS के लिए सक्षम बनाएगी.
इस कार्यक्रम में डिपो इंचार्ज श्रीमान रतन कश्यप, मैनेजर सेल्स रिटेल, Tata-2 श्रीमान प्रियजीत कर , श्रीमान देवव्रत सिंह मैनेजर इंजीनियरिंग और असिस्टेंट सेल्स मैनेजर Tata-1 सुश्री अस्मिता खान मौजूद थे. इसके अलावा जमशेदपुर के 13 पीएफएफ नेक्स्ट जेन रिटेल आउटलेट के डीलर मैनेजर व पंप स्टाफ ने कार्यक्रम में बढ़चढ़ कर भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

मतदान है जरूरी नाटक का ऑनलाइन मंचन किया गया

Mon Jan 24 , 2022
जमशेदपुर : राष्ट्रीय मतदान दिवस के पूर्व संध्या पर o3 फ्रेंड क्रिएशन और गीता थियेटर के कलाकारों ने साकची स्थित डांस स्टूडियो में नाटक का मंचन किया. सरकार द्वारा कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए नाटक को कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म लाइव प्रसारित किया गया।नाटक का मुख्य उद्देश शोशल […]

You May Like

फ़िल्मी खबर