मतदान है जरूरी नाटक का ऑनलाइन मंचन किया गया

जमशेदपुर : राष्ट्रीय मतदान दिवस के पूर्व संध्या पर o3 फ्रेंड क्रिएशन और गीता थियेटर के कलाकारों ने साकची स्थित डांस स्टूडियो में नाटक का मंचन किया. सरकार द्वारा कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए नाटक को कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म लाइव प्रसारित किया गया।
नाटक का मुख्य उद्देश शोशल मीडिया पे एक्टिव युवायों को वोटिंग के प्रति जागरूक कर मतदाता प्रतिशत को बढ़ावा देना था ताकि उनके मतदान अधिकार का दुरुपयोग न हो। नाटक में वोटर हेल्प एप्प के बारे में विशेष रूप से दर्शाया गया कि घर बैठे हम मतदान से जुड़ी जानकारी , अपना नामांकरण तथा वोटर कार्ड में हुई त्रुटियों को बिना किसी शुल्क के स्वयं ठीक कर सकते है। नाटक में मुख्य भूमिका बुढ़िया की थी जिसे जमशेदपुर की युवा रंगकर्मी गीता कुमारी बखूबी निभाया ,जिसने बताया कि इतने आयु होने के बाद भी वह अपने अधिकार का उपयोग कर सरकार निर्माण में अपनी सहायता प्रदान कर रही है। तथा अपने पड़ोस के युवक-युवतियों को मतदाता दिवस पर छुट्टी ना बनाते हुए मतदान देने के लिए जागरूक करती है। तथा नाटक में सहायक के रूप में चित्रगुप्त की भूमिका प्रभात, यमराज की भूमिका प्रेम दीक्षित, यमरानी की भूमिका संजना कुमारी, कटरीना की प्रिया पांडेय, करीना की भूमिका जुली ने निभाया तथा नाटक का निर्देशन गीता कुमारी ने किया । नाटक को कुमार कुणाल ने लिखा जिसका नाम मतदान जरूरी था नाटक के मंचन के लिए डांस स्टूडियो की अध्यक्ष पूजा अग्रवाल का योगदान रहा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Gyhhh

Wed Jan 26 , 2022
Gghhh

You May Like

फ़िल्मी खबर