डीएलसी के साथ वार्ता करते टाटा मोटर्स ,जुस्को के साथ सिविल मेंटेनेंस के ठेकाकर्मियो की ओर कांग्रेस नेता आनंद बिहारी दुबे- वार्ता हुआ विफल

4

जमशेदपुर : टाटा मोटर्स के सिविल मेंटेनेंस कामगारों की वार्ता डीएलसी के यहां चली जसमे नतीजा विफल रहा ।
आज के दिन निर्धारित बैठक के अनुशार उप श्रम आयुक्त कार्यालय में संध्या 4 बजे बैठक हुआ जिसमें में टाटा मोटर्स की ओर से एचआर केशव मनी , जुस्को की ओर से प्रोजेक्ट जीएम नीरज सिंह , एचआर विश्वकर्मा एवं टेल्को साइट के हेड बी पी शर्मा मजदूरों की ओर से मजदूर प्रतिनिधि आनंद बिहारी दुबे सामंतों कुमार , अतुल गुप्ता , संजय घोष , विद्युत मेथी , सागर महतो ने भाग लिया आज की बैठक में मजदूरों की ओर से आनंद विहारी दुबे ने सारी समस्याओं को त्रिपक्षीय वार्ता के बीच रखी जिस पर कंपनी के पदाधिकारियों की ओर से यह सहमति बताई गई की 55 साल की आयु से ज्यादा उम्र के लोगों को जो काम से रोका गया था उन सारे लोगों को काम पर रखा जाएगा साथ ही पीएफ की विसंगतियों को अविलंब दूर किया जाएगा और मजदूरों की जो अन्य समस्याएं हैं उन समस्याओं का भी समाधान अविलम्ब होगा चुकी जुस्को सिर्फ 5 वर्षों से कार्य कर रही है इसीलिए जुस्को अपने कार्यकाल का जो फाइनल बनता है उसका भुगतान करेगी लेकिन आनंद विहारी दुबे का कहना था कि यह सारे मजदूर 83- 84 से काम कर रहे हैं और अब रिटायरमेंट के समय मजदूर अधिनियम के तहत इनका फाइनल मिलना चाहिए और यह दायित्व प्रिंसिपल एम्पलायर होने के नाते टाटा मोटर्स का है और किसी भी परिस्थिति में बिना फाइनल सेटेलमेंट के हम लोग मानने को तैयार नहीं यह मजदूरों का संवैधानिक अधिकार है और यह अधिकार हमसे कोई छिन नहीं सकता है, चुकी कंपनी के प्रतिनिधियों के द्वारा समय की मांग की गई उप श्रम आयुक्त ने आगामी 20 तारीख को संध्या 4बजे पुनः त्रिपक्षीय वार्ता का समय निर्धारित करते हुए आज के वार्ता का समापन किया ।

4 thoughts on “डीएलसी के साथ वार्ता करते टाटा मोटर्स ,जुस्को के साथ सिविल मेंटेनेंस के ठेकाकर्मियो की ओर कांग्रेस नेता आनंद बिहारी दुबे- वार्ता हुआ विफल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

गोविन्दपुर तीन तल्ला खाली पड़े भूखंड पर डेरा जमाने वाले बुजुर्ग के समान फेका, हुई मारपीट, पुलिस पहुंची

Fri Aug 14 , 2020
जमशेदपुर : गोविंदपुर तीन तल्ला चौक के पास हाउसिंग कॉलोनी के खाली पड़े भूखंड का अपने कब्जे का दावा करने वाले शेखर सिंह का समान स्थानीय लोगों ने फेंक दिया. शेखर सिंह उस भूमि पर चालिस का दावा करते हुए डेरा जमा लिया है. अपने परिवार के साथ यहां दिनरात […]

You May Like

फ़िल्मी खबर