ड्रेस कोड,नेवी ब्लू रंग की जैकेट में दिखेगी सीआईडी की टीम : डीजीपी

147

जमशेदपुर/रांची: सीआईडी यानी अपराध अनुसंधान विभाग के पदाधिकारी और कर्मी अब नए कोड में नजर आएंगे। मंगलवार को डीजीपी एमवी राव ने सीआईडी एडीजी अनिल पालटा की उपस्थिति में सीआईडी के लिए निर्धारित नई जैकेट को मीडिया के समक्ष प्रस्तुत किया है, नेवी ब्लू रंग की जैकेट के अग्रभाग में झारखंड पुलिस का लोगो होगा, जबकि पीछे झारखंड सीआईडी लिखा होगा.

सीआईडी को एक पेशेवर रूप देने में भी सहायता मिलेगी
सीआईडी के पदाधिकारी और कर्मी क्षेत्र में छापामारी, तलाशी, गिरफ्तारी और अनुसंधान से संबंधित अन्य कार्यों के निर्वहन के दौरान इस जैकेट को पहने रहेंगे. इससे जहां एक और सामान्य लोग यह समझ पाएंगे कि सीआईडी के पदाधिकारी द्वारा ही विधि सम्मत कार्य किया जा रहा है. वहीं दूसरी ओर संबंधित पदाधिकारी को भी कर्तव्य निर्वहन करने में सहूलियत होगी. साथ ही इस नए ड्रेस कोड के निर्धारण से सीआईडी को एक पेशेवर रूप देने में भी सहायता मिलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

छठ घाट का निरीक्षण करते जुगसलाई विधानसभा के विधायक मंगल कालिंदी

Wed Nov 18 , 2020
जमशेदपुर : छोटा गोविंदपुर के विवेक नगर पार्क में विवेक नगर विकास समिति द्वारा निर्मित छठ घाट का निरीक्षण करते जुगसलाई विधानसभा के विधायक मंगल कालिंदी । जिसमें विवेक नगर विकास समिति के अध्यक्ष रामनवमी सिंह ,महासचिव सुनील सिंह ,समाजसेवी मधु सिंह, जलविंदर सिंह, राजेंद्र सिंह, सोनू सिंह,कालीचरण सिंह,मोहन जी, […]

You May Like

फ़िल्मी खबर