विद्या भारती चिन्मय विद्यालय गीता पाठ प्रतियोगिता आयोजित

जमशेदपुर: विद्या भारती चिन्मय विद्यालय में नगर स्तरीय गीता पाठ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें श्रीमद्भगवद्गीता के द्वितीय अध्याय को पाठ्यक्रम के रूप में तय किया गया था।प्रतियोगिता विशेष में 4 ग्रुपों में 101 प्रतियोगियों ने अपनी सहभागिता सुनिश्चित की।
ग्रुप ए – कक्षा एल केजी से कक्षा 1 के छात्र (श्लोक संख्या- 39 से 46)
ग्रुप बी- कक्षा 2 से कक्षा 4 तक के छात्र (श्लोक संख्या -39 से 53)
ग्रुप सी – कक्षा 5 से कक्षा 7 तक के छात्र
(श्लोक संख्या -39 से 63)
ग्रुप डी – कक्षा 8 से कक्षा 10 तक के छात्र
(श्लोक संख्या-39 से 73)
कक्षा नर्सरी के बच्चे ग्रुपबद्ध किए बिना प्रतियोगिता का हिस्सा बने।
कार्यक्रम का शुभारंभ चिन्मय मिशन अध्यक्ष श्रीमान सुरेंद्र नाथ महोदय सह विद्यालय प्राचार्या श्रीमती मीना विल्खु ने दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया।तत्पश्चात् श्रीमान सुरेंद्र नाथ महोदय ने प्रतिभागियों को सम्बोधित किया।
दक्ष निर्णायिकाओं में श्रीमती शीला श्रीवास्तव, श्रीमती कविता विश्वास, श्रीमती डी. तुलसी व श्रीमती सुचित्रा सिंह प्रमुख थे ।
विद्यालय प्राचार्या श्रीमती मीना विल्खु ने इस विशिष्ट आयोजन द्वारा विद्यार्थियों में गीता पाठ के सकारात्मक प्रभाव के प्रति आशा व्यक्त करते हुए प्रतिभागियों की सराहना की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

गोविंदपुर सामुदायिक विकास मैदान में शोक सभा में सीडीएस विपिन रावत एव् 12 देश भक्तो को पुष्प चढ़ा कर अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि दी

Mon Dec 13 , 2021
गोविंदपुर सामुदायिक विकास मैदान में गोविंदपुर विकास परिषद के संजोजक राजेंद्र कुमार सिंह के नेतृत्व में शोक सभा एवम श्रधांजलि सभा का आयोजन किया गया। की अध्यक्ष राम कुमार सिंह एव्म संचालन रमेश अग्निहोत्री ने किया ।शोक सभा में सीडीएस विपिन रावत एव् 12 देश भक्तो को पुष्प चढ़ा कर […]

You May Like

फ़िल्मी खबर