जमशेदपुर / बहरागोड़ा : लगातार ग्रामीण क्षेत्र में ” पढ़ेगा भारत तभी तो बढ़ेगा भारत ” के मुहिम के तहत अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने सोमवार को बहरागोड़ा के बनकटा पंचायत के बलागारीया और दरखुली गांव में छोटे बच्चों के बीच – रबड़ ,कट्टर ,पेंसिल ,कोपी पैन , केक का वितरण किया गया। मौके पर सौरभ दे ने कहा शिक्षा व्यक्ति को उज्जवल भविष्य की ओर मार्ग दिखाता है। जगन्नाथ नायक ने कहा हमें हमेशा याद रखना चाहिए कि आज के समाज में एक अच्छी शिक्षा प्राप्त करना अनिवार्य है क्योंकि यह हमारे सफल भविष्य की नींव है। शिक्षा ही एकमात्र आधार है जिस पर मानव जाति का भविष्य निर्भर करता है। कहा जाता है कि, शिक्षा भविष्य की तैयारी नहीं है, शिक्षा ही भविष्य हैं। पिकलु घोष ने कहा भारत को आगे बढ़ने के लिए युवा वर्ग को शिक्षा पाना बहुत जरूरी है। साथ ही परिषद के कार्यकर्ता प्रतीक डांगुआ हफ्ता में हम 2 दिन बच्चों के पढ़ाने का भी जिम्मेदारी ली। इस मौके पर संजय डांगुआ, प्रतीक डांगुआ, पप्पू मधियाल, सत्यबल पलाई, जामिनी दंडापट सहित कई अन्य ग्रामीण उपस्थित थे ।
एबीवीपी ने बहरागोड़ा के बनकटा पंचायत के बलागारीया और दरखुली गांव में छोटे बच्चों के बीच – रबड़ ,कट्टर ,पेंसिल ,कोपी पैन , केक का वितरण किया
