जमशेदपुर : आदिवासी दिवस के शुभ अवसर पर कुड़मी विकास समिति द्वारा मैट्रिक परीक्षा के कोल्हान टॉपर चंदना महतो को पिपला स्थित उनके आवास पर जाकर सम्मानित किया गया।
कुड़मी विकास समिति की ओर से चन्दना महतो को ढेर सारी बधाई एवं उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी गई।
हम सभी को आप पर गर्व है, आपने कुड़मी समाज के नाम को गौरवान्वित किया है।
इस शुभ अवसर पर नंदलाल महतो,बिनय महतो (बीनू),सुदर्शन महतो,नीलकंठ महतो,दीपक महतो,नंदलाल महतो(नंदू),जोगेस्वर महतो,फूदेन महतो,सुनील कुमार महतो,अशोक महतो,शिबू महतो,छुटूंन महतो, टिंकु महतो एवं कुड़मी विकास समिति के कार्यकारी सदस्यगण उपस्थित थे।