आनंद मार्ग ने दिया एमजीएम कोविड केयर सेंटर को दिया 11 वेपराइजर

2

जमशेदपुर : आज शुक्रवार को लॉकडाउन से 414वा दिन एवं अनलॉक 5 में कोविड-19 के तहत कोरोना से पीड़ित रोगियों के स्वास्थ्य लाभ के लिए लगभग 11 वेपराइजर एमजीएम अस्पताल के कोविड केयर सेंटर के इंचार्ज डॉ विजय मोहन को आनंद मार्ग के स्वयं सेवकों ने दीया।,कोरोना से पीड़ित मरीज के स्वास्थ्य लाभ के लिए दिया गया कोरोना रोगियों को गर्म भाप लेने के काम आता है। वेपराइजर,ऐसा मशीन होता है जिससे गर्म भाप निकलता है इससे भाग लेने से रोगियों को संक्रमण को रोकने में सहायक है। डॉक्टर भी वेपराइजर का उपयोग करने की सलाह देते हैं ।कोरोना से पीड़ित रोगियों के स्वास्थ्य लाभ के लिए आनंद मार्ग यूनिवर्सल रिलीफ टीम ग्लोबल परमात्मा से उनके स्वास्थ्य लाभ की मंगल कामना करता है । इस कार्य को सफल बनाने के लिए भुक्ति प्रधान योगेश ज, राकेश एवं सुनील आनंद का सहयोग रहा है।
कल यानी शनिवार को सदर अस्पताल में कोरोना पीड़ित रोगियों के लिए वेपराइजर भाप लेने के लिए दिया दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

सामाजिक तनाव निवारण संस्था मुस्कान के तत्ववाधान में आयोजित पांचवें कोरोना जांच शिविर में  शनिवार को 90 रैपिट टेस्ट में 4 पॉजिटिव पाए गए

Sat May 15 , 2021
जमशेदपुर : शहर की सामाजिक तनाव निवारण संस्था मुस्कान के तत्ववाधान में आयोजित पांचवें कोरोना जांच शिविर में  शनिवार को 90 रैपिट टेस्ट में 4 पॉजिटिव पाए गए तथा 40 लोगों का आरटी पीसीआर टेस्ट किया गया। जिसकी रिपोर्ट जांच कराए गए लोगों के मोबाइल नम्बर पर आयेगा। मुस्कान तनाव […]

You May Like

फ़िल्मी खबर