जमशेदपुर : आज शुक्रवार को लॉकडाउन से 414वा दिन एवं अनलॉक 5 में कोविड-19 के तहत कोरोना से पीड़ित रोगियों के स्वास्थ्य लाभ के लिए लगभग 11 वेपराइजर एमजीएम अस्पताल के कोविड केयर सेंटर के इंचार्ज डॉ विजय मोहन को आनंद मार्ग के स्वयं सेवकों ने दीया।,कोरोना से पीड़ित मरीज के स्वास्थ्य लाभ के लिए दिया गया कोरोना रोगियों को गर्म भाप लेने के काम आता है। वेपराइजर,ऐसा मशीन होता है जिससे गर्म भाप निकलता है इससे भाग लेने से रोगियों को संक्रमण को रोकने में सहायक है। डॉक्टर भी वेपराइजर का उपयोग करने की सलाह देते हैं ।कोरोना से पीड़ित रोगियों के स्वास्थ्य लाभ के लिए आनंद मार्ग यूनिवर्सल रिलीफ टीम ग्लोबल परमात्मा से उनके स्वास्थ्य लाभ की मंगल कामना करता है । इस कार्य को सफल बनाने के लिए भुक्ति प्रधान योगेश ज, राकेश एवं सुनील आनंद का सहयोग रहा है।
कल यानी शनिवार को सदर अस्पताल में कोरोना पीड़ित रोगियों के लिए वेपराइजर भाप लेने के लिए दिया दिया जाएगा।
आनंद मार्ग ने दिया एमजीएम कोविड केयर सेंटर को दिया 11 वेपराइजर
