ज्ञानदीप विद्यालय का वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित

जमशेदपुर। ज्ञानदीप विद्यालय में प्राथमिक विद्यालय के बच्चों का वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता संपन्न हुआ, जिनके मुख्य अतिथि फादर एडविन कोयलो ( Dean of Jam Deanery) विशिष्ट अतिथि माननीय विधायक सरयू राय (जमशेदपुर ) विशिष्ट अतिथि श्रीमती सोसन टोपनो ( Tutor of nursing school), विशिष्ट अतिथि समाजसेवी एम चंद्रशेखर राव एवं प्रेमनाथ महतो, श्रीमती हेलेन बानरा,सभी अतिथि गण ने बच्चों का हौसला बढ़ाया साथ ही अपने कर कमलों द्वारा पुरस्कृत किए |
इस वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया और अपनी छिपी प्रतिभा को उजागर किया । विद्यार्थियों को 4 दलों में बांटा गया था ताकि उन्हें प्रतियोगिता की भावना जागृत हो मुख्य अतिथि फादर एडविन कोयलो अपनी सुवचनों द्वारा विद्यार्थियों का हौसला बढ़ाया उच्च विद्यालय की प्रधानाध्यापिका सिस्टर सलोमी,प्राथमिक विद्यालय की प्रधानाध्यापिका सिस्टर मीरा के नेतृत्व में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता उत्साहवर्धक रहा खेलकूद प्रतियोगिता को सफल बनाने के लिए सभी शिक्षकों एवं गैर शैक्षणिक कर्मचारियों ने अपना भरपूर योगदान दिया । विद्यार्थियों के अभिभावक गण अपनी उपस्थिति के द्वारा अपने बच्चों का हौसला बढ़ाया

इस प्रतियोगिता में निम्नलिखित प्रतिभागियों ने सफलता हासिल की –
1 .सर्वश्रेष्ठ बालिका खिलाड़ी -Anwisha lakra VB
2. सर्वश्रेष्ठ बालक खिलाड़ी
– Albert Kujur IV A
3. Runner Annual Sports
-Yellow House
4. Winner Annual Sports
-Blue House
5. Best Discipline House
-Green House

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

विकास सिंहको लेकर भाजपा जमशेदपुर महानगर के प्रतिनिधिमंडल ने महामहिम राज्यपाल के नाम जिला उपायुक्त को सौंपा ज्ञापन, मामले में राज्यपाल से हस्तक्षेप की मांग की

Sat Dec 17 , 2022
जमशेदपुर। प्रशासन द्वारा गत दिनों आधी रात को भाजपा नेता सह भाजपा झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के झारखंड प्रदेश संयोजक विकास सिंह के घर की घेराबंदी कर छापामारी करने और उनकी गैर मौजूदगी में उनके परिवारजनों से अमर्यादित आचरण करने पर शहर के भाजपा कार्यकर्ता आक्रोशित हैं। शनिवार को इस मामले […]

You May Like

फ़िल्मी खबर