सबको रुलाकर अनंत यात्रा पर निकलीं सुषमा स्वराज, थोड़ी देर में होगा अंतिम संस्कार

14

पूर्व विदेश मंत्री एवं बीजेपी की वरिष्ठ नेता सुषमा स्वराज (Sushma Swaraj) का मंगलवार रात निधन (Death) हो गया। वह 67 वर्ष की थीं। स्वराज को रात करीब साढ़े नौ बजे एम्स अस्पताल लाया गया और उन्हें सीधे आपातकालीन वॉर्ड में ले जाया गया। एम्स के चिकित्सकों ने बताया कि दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हो गया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के निधन पर मंगलवार को गहरा दुख व्यक्त किया और कहा कि भारतीय राजनीति के एक गौरवशाली अध्याय का अंत हो गया। पीएम मोदी ने ट्वीट किया, ‘भारतीय राजनीति में एक गौरवशाली अध्याय का अंत हो गया। भारत एक असाधारण नेता के निधन से शोकसंतप्त है, जिन्होंने जनसेवा और निर्धनों के जीवन में सुधार के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया। सुषमा जी अपने आप में अलग थीं और करोड़ों लोगों के लिए प्रेरणास्रोत थीं।

अमित शाह, सोनिया गांधी, मनमोहन समेत कई दिग्गजों ने दी श्रद्धांजलि

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी समेत कई दिग्गज नेताओं ने सुषमा स्वराज को श्रद्धांजलि दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बंगााल मेंं कांवरियों से भरी पिकअप वैन पलटी, कैमूर व सीवान के चार की मौत, 22 घायल

Wed Aug 7 , 2019
भभुआ :-  बंगाल के वर्धमान में अनियंत्रित हाेकर पिकअप वैन के खाई में पलट जाने से कैमूर के तीन कांवरियों की मौत हो गई। इस हादसे में 12 कांवरिये घायल भी हुए हैं। घायलों में दो लोगों की हालत गंभीर है। घायलाें का वर्धमान के अस्पताल में इलाज़ चल रहा […]

You May Like

फ़िल्मी खबर