टेल्को खड़ंगाझार विकास मैदान में नशाखोरी और जुआ खेलने से मना किया तो युवकों ने कारों को किया छत्रिग्रस्त

213

जौहर देबनाथ और स्थानीय लोगों ने टेल्को थाना में की लिखित शिकायत

जमशेदपुर : टेल्को में नशेड़ियों के साथ साथ जुआड़ियों का अड्डा बनता जा रहा है गम्भीर बात यह है कि छोटे छोटे बच्चे गलत संघत का शिकार हो रहे है।
टेल्को खड़ंगाझार में जुआड़ियों और असामाजिक तत्वों की बढ़ती सक्रियता से स्थानीय लोग काफ़ी परेशान हैं। सोमवार को सामुदायिक विकास मैदान निवासी जौहर देबनाथ समेत अन्य स्थानीय लोगों ने टेल्को थाना में लिखित शिकायत करते हुए अड्डेबाजी, नशाखोरी और जुआ खेलने वाले युवकों पर कानूनी कार्रवाई की माँग की है। रविवार देर रात्रि कुछ असामाजिक तत्वों ने जौहर देबनाथ के घर पर पथराव और हुड़दंग किया। भागने के क्रम में युवकों ने जौहर देबनाथ के घर के बाहर खड़ी दो कारों को निशाना बनाया और बड़े पत्थरों से कार के शीशें इत्यादि फोड़कर बुरी तरह से छतिग्रस्त कर दिया। इसकी सूचना देर रात को ही शिकायतकर्ता ने डायल 100 के द्वारा जमशेदपुर पुलिस को दी थी। रात्रि करीब बारह बजे टेल्को थाना की गश्ती दल ने मौके का निरीक्षण किया। सोमवार को जौहर देबनाथ ने घटना के संबंध में टेल्को थाना में प्राथमिकी दर्ज़ करने के लिए लिखित सूचना दी है। शिकायत में ज्योतिनगर स्थित चूहा मैदान निवासी छोटकू, रौशन, विजय गाउंडर समेत अन्य को अभियुक्त बनाया गया है। जौहर देबनाथ ने शिकायत में बताया कि रविवार सुबह में खड़ंगाझार राजकीय मध्य विद्यालय स्कूल परिसर का ताला तोड़कर कुछ बाहरी युवक जुआ खेल रहे थें। इस दौरान नशाखोरी करते हुए चिल्ला चिल्लाकर अश्लील गालियां दी रहे थें। उनके घर में महिलाएं और बेटियां को दिक्कतें हो रही थी। जौहर देबनाथ के बेटे ने युवकों को समझाकर ऐसा न करने का निवेदन किया तो युवक उससे उलझकर मारपीट करने लगें। स्थानीय लोगों ने बीच बचाव कर बाहरी युवकों को खदेड़ा। जौहर देबनाथ के अनुसार देर रात्रि उन्हीं युवकों ने हुड़दंग कर उत्पात मचाया और कार को छतिग्रस्त कर दिया। सोमवार को इस घटना के विरोध में स्थानीय लगभग दर्जन भर घरों के लोगों में युवकों पर कार्रवाई के लिए हस्ताक्षर युक्त पत्र टेल्को थाना प्रभारी और वरीय पुलिस अधीक्षक को सौंपा है। इस घटना के सम्बंध में खड़ंगाझार राजकीय मध्य विद्यालय के प्रभारी प्राध्यापक ने भी हस्ताक्षर करते हुए अड्डेबाजी और जुआ खेलने वालों पर कठोरतम कार्रवाई का अनुरोध किया है जौहर देबनाथ ने ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

गोविंदपुर की शशि यादव दीघा से भाकपा माले के चुनाव चिन्ह पर लड़ेंगी चुनाव

Tue Oct 6 , 2020
जमशेदपुर : बिहार विधानसभा चुनाव में शहर की बेटी गोविंदपुर पोस्ट ऑफिस के पास रहने वाली शशि यादव महागठबंधन की ओर से पटना जिला के दीघा विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगी। महागठबंधन में भाकपा माले को जो उन्नीस सीटें मिली हैं उनमें दीघा भी शामिल है। सोमवार को दीघा सीट […]

You May Like

फ़िल्मी खबर