बहरागोड़ा में जनता दरबार लगा कर उप विकास आयुक्त ने लोगों की सुनी समस्याएं

3

प्रखंड कार्यालय परिसर में किया पौधारोपण

जमशेदपुर /बहरागोड़ा में उप विकास आयुक्त, परमेश्वर भगत की उपस्थिति में आज बहरागोड़ा प्रखंड कार्यालय में जनता दरबार का आयोजन किया गया।जिसमे जनता की ओर से कुल 41 आवेदन प्राप्त हुए, आवेदनों पर जांचोंपरान्त अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी। मौके पर अम्बु सीट एवं शम्भु सीट को ब्वाइंड स्टीक तथा तारक गिरि को ट्राईसाइकिल एवं सुशील चन्द्र पाल को उप विकास आयुक्त द्वारा बैशाखी प्रदान किया गया। इस दौरान उन्होने प्रखंड कार्यालय में पौधारोपण भी किया।

जनता दरबार में इस प्रकार के आए आवेदन

  1. वृद्धा पेंशन हेतु 21 आवेदन प्राप्त हुए, 01 आवेदन पर तत्काल कार्रवाई की गई।
  2. विधवा पेंशन एवं दिव्यांग पेंशन हेतु 1-1 आवेदन प्राप्त हुआ।
  3. प्राधानमंत्री आवास हेतु 9 आवेदन प्राप्त हुआ।
  4. भूमि सत्यापन हेतु 2 आवेदन प्राप्त हुआ।
  5. जमीन सीमांकन हेतु 2 आवेदन प्राप्त हुआ।
  6. खतियान ऑनलाईन हेतु 1 आवेदन प्राप्त हुआ।
  7. नामांतरण हेतु 2 आवेदन प्राप्त हुआ।
  8. भूमि विवाद से संबंधित 1 आवेदन प्राप्त हुआ ।
    मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी राजेश कुमार साहु, अंचल निरीक्षक हाराधन मदिना, राजस्व कर्मचारी, कनीय अभियंता, बाल विकास परियोजना के महिला सुपावाईजर, लाभुक आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उपायुक्त ने स्वास्थ्य में प्रगति को लेकर पदाधिकारियों से की समीक्षा बैठक, दिए निर्देश

Fri Nov 6 , 2020
स्वास्थ्य एवं पोषाहार इंडिकेटर में पूर्वी सिंहभूम जिला दूसरा एवं ओवर ऑल तीसरा स्थान पर जमशेदपुर : सितंबर माह के डेल्टा रैंकिग के अनुसार पूरे देश में स्वास्थ्य एवं पोषाहार इंडिकेटर में पूर्वी सिंहभूम जिला दूसरा स्थान एवं ओवर ऑल तीसरा स्थान मिला।उपायुक्त सह जिला दण्डाधिकारी सूरज कुमार द्वारा आज […]

You May Like

फ़िल्मी खबर