उपायुक्त ने स्वास्थ्य में प्रगति को लेकर पदाधिकारियों से की समीक्षा बैठक, दिए निर्देश

93

स्वास्थ्य एवं पोषाहार इंडिकेटर में पूर्वी सिंहभूम जिला दूसरा एवं ओवर ऑल तीसरा स्थान पर

जमशेदपुर : सितंबर माह के डेल्टा रैंकिग के अनुसार पूरे देश में स्वास्थ्य एवं पोषाहार इंडिकेटर में पूर्वी सिंहभूम जिला दूसरा स्थान एवं ओवर ऑल तीसरा स्थान मिला।
उपायुक्त सह जिला दण्डाधिकारी सूरज कुमार द्वारा आज आकांक्षी जिला के स्वास्थ्य इंडिकेटर्स में जिले की प्रगति को लेकर समीक्षा बैठक की गई। बैठक में गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य व पोषाहार, गर्भवती महिलाओं का निबंधन, प्रसवपूर्व देखरेख, ममता वाहन का उपयोग तथा प्रेगनेंसी किट के जिले में हो रहे उपयोग पर चर्चा किया गया। उपायुक्त ने नवजात बच्चों को कुपोषण मुक्त रखने हेतु धात्री माताओं के पोषण की निगरानी कर उचित पोषाहार उपलब्ध कराने का निर्देश दिए । जिले में चलाए गए पोषण माह का सुखद परिणाम परिलक्षित हुए हैं, शिशु मृत्यु दर एवं कम वजन के नवजात बच्चों की संख्या में कमी आई है। ए.एन.सी रजिस्ट्रेशन में लगभग 20 फीसदी की बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है। सितंबर माह के डेल्टा रैंकिग के अनुसार स्वास्थ्य एवं पोषाहार इंडिकेटर में पूर्वी सिंहभूम जिला को दूसरे स्थान एवं ओवर ऑल तीसरा स्थान प्राप्त हुआ है ।
उपायुक्त ने संस्थागत प्रसव पर बल देते हुए कहा कि प्रसूताओं पर सतत निगरानी रखते हुए संस्थागत प्रसव कराना सुनिश्चित करें। उपायुक्त ने कहा कि जीवन अनमोल है, किसी भी प्रकार से संस्थागत प्रसव में कमी नहीं आए ये सुनिश्चित करें, ताकि जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ रहे। बैठक में सिविल सर्जन डॉ आर एन झा, निदेशक डीआरडीए सौरव कुमार सिन्हा, जिला योजना पदाधिकारी अजय कुमार, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी श्रीमती सत्या ठाकुर, एसीएमओ डॉ साहिर पॉल, डीआरसीएचओ डॉ बी.एन ऊषा, जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ ए. के लाल, डीडीएम, डीपीसी, आकांक्षी जिला फेलो तथा स्वास्थ्य विभाग के अन्य कर्मचारी उपस्थित थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

झारखंड के शिक्षा मंत्री का प्रभार एवम मद्य निषेध विभाग खुद हेमंत सोरेन को मिला, अल्पसंख्यक कल्याण मंत्रालय चंपई सोरेन को दिया

Fri Nov 6 , 2020
जमशेदपुर /रांची : झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने दो मंत्रियों की कमी को भरपाई करते हुए अहम फैसला लिया है ।राज्य के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो का इलाज चल रहा है, इसको देखते हुए शिक्षा मंत्रालय को अपने पास ही रख लिया है।जंहा स्कूली शिक्षा से लेकर शिक्षा विभाग […]

You May Like

फ़िल्मी खबर