जमशेदपुर: भाजपुरी नव चतना मंच के बैनर तले स्थानीय गोलमुरी केबल मैदान के तत्वावधान में 20 से 26 जनवरी तक भोजपुरिया क्रिकेट लीग (बीसीएल) का आयोजन किया जाएगा। इस टूर्नामेंट में शहर के अलावे झारखंड, बंगाल, अोड़िशा जैसे राज्यों से टीम शिरकत करेंगी। इस नॉकआउट टूर्नामेंट में कुल 32 टीमें भाग लेगी। कुल सात दिनों तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में विजेता रहने वाली टीम को 70 हजार नकद व ट्रॉफी के साथ पुरस्कृत किया जाएगा। वहीं टूर्नामेंट की उपविजेता को 40 हजार नकद व ट्रॉफी के साथ पुरस्कृत किया जाएगा। इसके अलावा मैन आफ द सीरीज, टूर्नामेंट के श्रेष्ठ गेंदबाज, बेस्ट फील्डर आफ द टूर्नामेंट, बेस्ट अनुशासित टीम के अलावा प्रत्येक मैच के मैन आफ द मैच का पुरस्कार भी दिया जाएगा। इस टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए प्रवेश शुल्क 3101 रुपए है। अग्रिम भुगतान के रूप 1500 रुपए देना अनिवार्य है। इस टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए अंतिम तिथि 11 जनवरी 2022 है। इसके बाद आने वाली टीम को अस्वीकार कर दिया जाएगा। विस्तृत जानकारी के लिए अप्पू तिवारी से 6200560375, 7717704040 नंबर पर संपर्क किया जा सकता है।
भोजपुरिया क्रिकेट लीग 20 जनवरी से
