- वर्तमान समय में वैक्सीन ही जीवन रक्षक-दिनेश कुमार
जमशेदपुर : बारीडीह बाजार में साईं परिवार के राज कुमार लरोकर द्वारा जिला प्रशासन के सहयोग से मोबाइल वैक्सिनेशन कैम्प का आयोजन हुआ। मंगलवार को आयोजित उक्त कैम्प में लोगों ने कोरोनारोधी टीका लगवाया। 45 वर्ष आयु से अधिक उम्र के लोगों की सुविधा के लिए बाजार में कैम्प का आयोजन हुआ। शिविर में पहली और दूसरी डोज़ की व्यवस्था थी। कैम्प का आयोजन मोबाइल वैक्सीनेशन प्रभारी स्मिता नागेसिया और भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष दिनेश कुमार के सहयोग से हुआ। शिविर में भाजपा नेता दिनेश कुमार और महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष ज्योति अधिकारी और बारीडीह मंडल के महामंत्री कुमार अभिषेक विशेष रूप से मौजूद रहें और टीकाकरण के निमित्त लोगों को जागरूक किया। कैम्प के सफल आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वालो में साईं परिवार के राज कुमार लरोकर,पुष्पा पाठक, महेश कुमार लरोकर, पंकज कुमार लरोकर,बबलू, निशु पाठक, कुमार आशुतोष, राम मिष्टा सहित अन्य का सक्रिय एवं रचनात्मक योगदान रहा।