जमशेदपुर :भारतीय जनता पार्टी गोविंदपुर मंडल प्रखंड विकास पदाधिकारी महोदय प्रवीण कुमार का हार्दिक अभिनंदन करती है तथा दिलों की गहराइयों से आभार व्यक्त करती है।
दिनांक 28 सितंबर को भारतीय जनता पार्टी गोविंदपुर मंडल ने जमशेदपुर प्रखंड विकास पदाधिकारी माननीय श्री प्रवीण कुमार जी से मुलाकात कर गोविंदपुर में कुछ रोड और नालियां बनाने की एक सूची सौंपी थी । माननीय वीडियो साहब ने त्वरित संज्ञान लेते हुए पंचायत के माध्यम एक माह में इसे बनवाने का काम किया। यशोदा नगर अवस्थित अजय गुप्ता के घर से लेकर नवल पासवान के घर तक 160 फिट लंबा रोड बना।
यशोदानगर मुख्य सड़क पर नालियां बनाई जा रही हैं तथा गोविंदपुर मंडल अंतर्गत आवेदन में दिए गए बाकी नालिया और रोड बनने का भी प्रोसेस जारी है।इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष पवन सिंह, कमलेश सिंह व अन्य लोग उपस्थित थे।