हाई स्कूल गोपबंधु विद्यापीठ, टेल्को में क्लास चार से सात के बच्चो का ऑनलाइन चित्रकला प्रतियोगिता तथा क्लास आठ, नौ और दस के बच्चों का ऑफ़लाईन रंगोली प्रतियोगीता का आयोजन

जमशेदपुर :हाई स्कूल गोपबंधु विद्यापीठ, टेल्को में क्लास चार से सात के बच्चो का ऑनलाइन चित्रकला प्रतियोगिता तथा क्लास आठ, नौ और दस के बच्चों का ऑफ़लाईन रंगोली प्रतियोगीता का आयोजन कर प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया । मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित विद्यालय के चेयरमैन प्रकाश कुमार सिन्हा ने कहा कि इस स्कूल के बच्चे अत्यंत मेधावी है , सिर्फ उन्हे प्रोत्साहित करने की जरुरत है। विद्यालय के प्राचार्य संजीव कुमार तिवारी ने विद्यार्थियों एवं शिक्षकों को दीपावली की शुभकामना व्यक्त करते हुए कहा कि हमें पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए पटाखे जलाने हैं । बच्चों को यह ध्यान रखना है कि कहीं उन्हें पटाखों से नुकसान न पहुंचे । पर्यावरण एवं खर्च के बजट को ध्यान में रखते हुए पटाखे जलाए । हम लोग बिघ्नविनशाक श्री गणेश एवं धन की देवी माँ लक्ष्मी की पूजन करें । विदित हो कि चित्रकला एवं रंगोली प्रतियोगिताओं का थीम भी पर्यावरण संरक्षण था । आगे विद्यालय के प्रचार्य ने कहा कि अधिक से अधिक संख्या में बच्चे अगर प्रतियोगिताओं में प्रतिभागी बनती हैं यही विद्यालय की उपलब्धि है,जिन्हें पुरस्कार प्राप्त नहीं हुए उन्हें हतोत्साहित नही होना चाहिए । कर्म करो फल की चिंता मत करो । कार्यक्रम का संचालन विद्यालय की उप-प्राचार्य श्रीमती मंजू कुमारी ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन विद्यालय के प्राचार्य संजीव कुमार तिवारी ने किया । कार्यक्रम में मुख्य रूप से विद्यालय के शिक्षक सी•आर• मोहंती, एस•एसी•नायक, एल•के•पटनायक, पी•के• रौते, श्रीमती नीलम प्रभात, श्रीमती निकी श्वेता, श्रीमती पी•कामेश्वरी, श्रीमती सुनीता कुमारी, बी•पी• पती समेत समस्त शिक्षक उपस्थित थे ।
विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों के नाम — प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले* विद्यार्थी—(1)सुनीता सोरेन (2)आरजू नाग (3) अनुष्का मुखी

द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थी
1) रूपाली गोप (2) अंजलि पात्रों। (3) रूंपा बेरा ।
तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले –(1) लक्ष्मी हेंब्रम
(2) पूजा तंतुबाय (3) प्रियंका कछप ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

करीम सिटी कॉलेज के भूगोल विभाग में विदाई समारोह

Wed Nov 3 , 2021
जमशेदपुर:करीम सिटी कॉलेज में आज करीम सिटी कॉलेज के भूगोल विभाग में सेमेस्टर 6 के छात्र छात्राओं के लिए विदाई समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर विभागाध्यक्ष डॉक्टर आले अली के साथ प्राचार्य डॉ मोहम्मद रियाज भी मौजूद थे। उन्होंने छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि यह […]

You May Like

फ़िल्मी खबर