बेंगलुरू एफसी ने जमशेदपुर एफसी को 1-0 से हराया

बेंगलुरू, : बेंगलुरू एफसी हीरो ने शनिवार को बेंगलुरू स्थित अपने घरेलू मैदान श्री कांतीरवा स्टेडियम में खेले गए इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) 2022-23 के मैचवीक 11 मुकाबले में जमशेदपुर एफसी को 1-0 से हरा दिया। बेंगलुरू की जीत में कश्मीरी मिडफील्डर दानिश फारूक ने 5वें मिनट में गोल दागा। दानिश को गोल करने के अलावा आक्रमण और डिफेंस दोनों में दमखम दिखाने के लिए हीरो ऑफ द मैच घोषित किया गया।  आज के परिणाम के बाद मुख्य कोच साइमन ग्रेसन के ब्लूज अंक तालिका में नौवें से आठवें स्थान पर आ गए हैं। बेंगलुरू एफसी के दस मैचों में तीन जीत, एक ड्रा और छह हार से 10 अंक हो गए हैं। वहीं, लगातार सातवीं हार के बावजूद मुख्य कोच ऐडी बूथ्रॉयड के रेड माइनर्स दसवें स्थान पर बने हुए हैं। जमशेदपुर एफसी के 10 मैचों में एक जीत, एक ड्रा और आठ हार से 4 अंक हैं।  मैच का एकमात्र गोल 5वें मिनट में आया, जब कश्मीरी मिडफील्डर दानिश फारूक ने करारा शॉट लगाकर बेंगलुरू एफसी को शुरुआती बढ़त दिलाते हुए स्कोर 1-0 कर दिया। भारतीय मूल के फीजियन स्ट्राइकर रॉय कृष्णा ने हाफ लाइन से गेंद लेकर दौड़ लगाने के बाद अटैकिंग थर्ड से दानिश को क्रॉस दिया। दानिश ने बॉक्स के ठीक बाहर पहले टच पर गेंद को नियंत्रित करने के बाद दूसरे टच पर करारा राइट फुटर शॉट नियर पोस्ट की ओर लगाया और जमशेदपुर एफसी के गोलकीपर विशाल यादव गेंद को गोलजाल में उलझने से नहीं रोक सके। पहला हाफ में मुकाबला काफी कड़ा रहा, लेकिन दानिश फारूक का गोल दोनों टीमों के बीच अंतर रहा। दानिश के गोल से बेंगलुरू को बढ़त जरूर मिली, लेकिन उसके कुछ देर बाद गोलकीपर गुरप्रीत संधू ने अपने बेहतरीन बचाव से जमशेदपुर को बराबरी पर नहीं आने दिया। ब्लूज का गेंद पर नियंत्रण 53 फीसदी रहा। उनकी ओर से पांच शॉट लगे और केवल एक टारगेट पर था, जिस पर गोल आया। जमशेदपुर की ओर से तीन शॉट लगे और दो टारगेट पर थे। यह दोनों टीमों के बीच हीरो आईएसएल में 11वां मुकाबला था और ब्लूज ने आज चौथी बार जीत हासिल की है जबकि जमशेदपुर एफसी ने चार गेम जीते हैं। दोनों टीमों के बीच तीन मैच बराबरी पर छूट हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

विवेक विद्यालय वार्षिक खेल-कूद प्रतियोगिता संपन्न, ओवरआल विजेता यलो हाउस

Sun Dec 18 , 2022
जमशेदपुर।  विवेक विद्यालय की 32वाँ वार्षिक खेल-कूद प्रतियोगिता टेल्को स्थित सुमंत मूलगावकर स्टेडियम में संपन्न हुई। मुख्य अतिथि, वर्ल्ड बॉक्सिंग चैम्पियनशिप विजेता तथा भारत सरकार द्वारा अनन्या अवार्ड से सम्मानित श्रीमती अरुणा मिश्रा ने समारोह का उद्घाटन किया। विद्यालय के चेयरमैन श्री दीपक कुमार ने बैलून छोड़कर प्रतियोगिता का शुभारंभ […]

You May Like

फ़िल्मी खबर