जमशेदपुर:आज शनिवार जयकारा संघ राज कमल क्लब बर्मा माइंस मुखी बस्ती में काली पूजा के लिए भूमि पूजा संपन्न हुआ ।उक्त पूजा में जिला परिषद के उपाध्यक्ष राजकुमार सिंह सम्मिलित हुए। पूजा अध्यक्ष महेश मुखी सह अध्यक्ष शिवराज मुखी के नेतृत्व में पूजन कार्यक्रम विधिवत पंडित के मंत्रोचार के साथ पूजा संपन्न किया गया साथ पूजा कमेटी द्वारा बताया गया कि कोविड को ध्यान में रखते हुए प्रशासनिक गार्डन को पालन करते हुए पूजा अर्चन किया जाएगा पूजा के उपरांत घर घर कमेटी के सदस्यों द्वारा भोग पहुंचाया जाएगा इस पुनीत कार्य में मुख्य रूप से उपस्थित राहुल मुखी कपिल मुखी नीरज मुखी बब्बे मुखी कुणाल मुखी आकाश मुखी अशोक मुखी मंसू मुखी सुनील मुखी करण मुखी आदि लोग मौजूद थे ।