जमशेदपुर : अंकित आनंद एवं अंत्योदय मिशन संस्था के द्वारा फोर्टिस अस्पताल के सौजन्य से दिनांक 31 अक्टूबर (रविवार) को सरदार पटेल जी की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए निःशुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर का आयोजन सुनिश्चित किया गया है।
कैम्प में हृदय जाँच के अलावे, डायबिटीज, ब्लड प्रेशर का भी फ़्री में जाँच होगी और उचित चिकित्सकीय परामर्श दी जायेगी।
कार्यक्रम : हृदय जाँच शिविर।
स्थान – पटेल स्कूल, छोटा गोविंदपुर।
तिथि -31 अक्टूबर, रविवार
समय – सुबह 10 से दोपहर 1:00 बजे तक।
संदर्भ – सरदार पटेल जयंती
निवेदक –
अंकित आनंद एवं अंत्योदय मिशन संस्था
7979043747.