बिजली विभाग के महाप्रबंधक को सौंपा गया ज्ञापन

284

जमशेदपुर : जमशेदपुर की सामाजिक सेवा संघ की ओर से बिजली विभाग के महाप्रबंधक को ज्ञापन सौंपा गया ज्ञापान के माध्यम से कहा गया कि जमशेदपुर प्रखंड अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में विशेष कर गदरा पंचायत में आदिवासी हरिजनों की बस्ती में बिजली का बिल प्रत्येक महीना नहीं भेजने के कारण बिजली विभाग की लापरवाही से साल दो वर्ष में बिजली बिल भेजने के कारण गरीब उपभोक्ताओं को काफी परेशानी हो रही है गदड़ा पंचायत के उपभोक्ता हरिजन बस्ती के अंतर्गत आते हैं जिसका महीना बिल ₹30 आता था अब ₹180 आता है ग्राहकों को साल भर का बिल को चार गुना भेजने के कारण बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है साथ ही कुछ दिनों से बिजली की सप्लाई भी परसुडीह गदरा सरजमदा इत्यादि क्षेत्रों में चार चार घंटा काटी जा रही है बिजली विभाग के इन्हीं सब ब्यवस्था को ठीक करने की मांग की गई। ज्ञापन देने वाले में राजेश सामंत, भूपति सरदार,शशि लोहरा, सोनू श्रीवास्तव,गोपाल कर्मकार,इकबाल सिंह,बिष्णु प्रकाश राजा कालिंदी,सुधाकर लोहरा आदि उपस्थित थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

राशन कार्ड बनाने का कैम्प,गदरा

Thu Sep 24 , 2020
जमशेदपुर : शहर की समाजिक सेवा संघ के द्वारा राशन कार्ड बनाने के लिए सेवा संघ के पास लोग आते थे इसी को देखते हुए समाजिक सेवा संघ के सलाहकार भूपति सरदार के नेतृत्व में उत्तर पूर्वी गदरा पंचायत बाली डूंगरी झंडा चौक में राशन कार्ड बनाने का कैंप लगाया […]

You May Like

फ़िल्मी खबर