भुवनेश्वर में ओडिशा के महामहिम राज्यपाल गणेशी लाल से भाजपा प्रदेश प्रवक्ता कुणाल षाड़ंगी ने की शिष्टाचार मुलाकात

नववर्ष की शुभकामनाएं देकर ओडिशा में पढ़ाई व नौकरी कर रहे जमशेदपुर के लोगों के समस्याओं की दी जानकारी

जमशेदपुर: भाजपा झारखंड के प्रदेश प्रवक्ता सह पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी ने रविवार को ओडिशा के राज्यपाल गणेशी लाल से मुलाकात की। भुवनेश्वर राजभवन में हुई मुलाकात में कुणाल षाड़ंगी ने महामहिम राज्यपाल को नववर्ष की शुभकामनाएं दी। इस दौरान कुणाल षाड़ंगी ने उन्हें झारखंड में निवास कर रहे ओड़िया भाषा बोलने वाले और ओड़िया भाषा में शिक्षा लेने वालों की समस्याओं पर जानकारी दी और झारखंड के राज्यपाल तथा उड़ीसा सरकार के साथ समन्वय स्थापित कर इस विषय पर संवाद करने का आग्रह किया।
बातचीत के क्रम में, कुणाल षाड़ंगी ने भूवनेश्वर में रह रहे सैकड़ों जमशेदपुर के छात्र छात्राओं के साथ नौकरी कर रहे युवाओं को होने वाली दैनिक जीवन की समस्याओं के समाधान हेतु उड़ीसा सरकार के माध्यम से एक नोडल हेल्प लाईन जैसी व्यवस्था करवाने का आग्रह किया। उन्होंने ओड़िया भाषी अल्पसंख्यकों की लंबित समस्याओं जैसे ओड़िया पाठ्य पुस्तकों की कमी एवं ओड़िया शिक्षकों का पदस्थापन एवं रिक्त पदों को शीघ्र भरने, राज्य अल्पसंख्यक आयोग का तुरंत गठन एवं एक ओड़िया भाषी को इसके अध्यक्ष बनाने का आवश्यकता संबंधी अन्य विषयों पर ध्यान आकृष्ट कराया। उन्होंने कहा कि अतीत में बिहार और ओडिशा सरकार के बीच जो राजीनामा हुए थे उनपर उत्तरवर्ती सरकार के रूप में झारखंड सरकार को इन सभी राजीनामाओं को तत्काल कार्यकारी करने के लिए झारखड़ के राज्यपाल के संग वार्तालाप कर इसके समाधान करने का आग्रह किया। कुणाल ने उड़ीसा के राज्यपाल गणेशी लाल से आग्रह किया कि उड़ीसा सीमा पर स्थित झारखंड के विभिन्न ज़िलों के दौरे पर आने की कृपा करें जिससे वे वहाँ रह रहे लोगों की समस्याओं को बेहतर ढंग से समझ पाएँगे और उनके इस पहल पर लोगों को काफ़ी मदद मिलेगी। मुलाकात के दौरान कुणाल षाड़ंगी के साथ उनकी माताजी बिनी षाड़ंगी भी उपस्थित रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने झारखंड वासियों को दी नववर्ष की शुभकामनाएं, सूर्य मंदिर में भाजपा कार्यकर्ता व आमजनों के संग पूर्व सीएम ने साझा की नववर्ष की खुशियां

Mon Jan 2 , 2023
जमशेदपुर। नई उम्मीदों के साथ नए साल की शुरुआत हो गई है। कैलेंडर नववर्ष के मौके पर लौहनगरी जमशेदपुर में जश्न का माहौल है। एक ओर लोग जहां एक-दूसरे को नए साल की बधाई और शुभकामनाएं दे रहे हैं तो वहीं, राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री एवं भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष […]

You May Like

फ़िल्मी खबर