


जमशेदपुर : शहर में चोरी की एक ऐसी घटना घटी । जिससे लोग सुनकर दंग रह गए। 21 घंटे के अंदर दो अलग-अलग स्थानों में जीजा एवं साला के घरों में चोरी हो गई। बिरसानगर जोन नंबर 5 मदर टैरेसा रोड काली मंदिर के समीप बुधवार की शाम शंभू विश्वास के दो मंजिला मकान में तीन सिरफिरे युवक बुर्का पहनकर घुसे। तीनों युवक घरों को खंगालना शुरू कर दिया। पहले अलमीरा खोलकर ₹2000 निकाले। इसके बाद अन्य सामानों को खोलना शुरू किया। इसी बीच छत से नीचे उतरती बहू की नजर इन तीनों चोरों पर पड़ गई जिसके बाद नगद रुपए लेकर फरार हो गए। सूचना पाकर बिरसानगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची, इसके बाद जांच में जुट गई। दूसरी ओर गोलमुरी थाना क्षेत्र के तीनप्लेट शिशिर रोड क्वार्टर नंबर 37 में रहने वाले प्रवीर मंडल के घर में 1 दिन पहले मंगलवार की रात पीछे के दरवाजे से ताला तोड़कर चोरी कर ली गई। यह घर शंभू विश्वास के साला का है। प्रवीर मंडल 10 नवंबर की रात 8:00 बजे परिवार के साथ बिरसानगर अपने जीजा के घर आए हुए थे। रात 9:30 बजे घर लौटने पर मेन गेट खोलकर जैसे ही घुसे। पीछे का दरवाजा खुला पाया। प्रवीर मंडल ने बताया कि करीब 3.50 लाख के जेवरात समेत 10,000 नगद की चोरी कर चोर फरार हो गए। मामले की लिखित शिकायत गोलमुरी थाना में की गई है।