जमशेदपुर :गोविंदपुर पटेल स्कूल के पास इंटरनेट कैफ़े साइबर सिटी में टाटानगर आरपीएफ का छापा। छानबीन के बाद पुलिस ने अपने साथ कंप्यूटर मोनिटर, हार्डडिस्क, कीबोर्ड एवं प्रिंटर ले गयी। अवैध रूप से रेल टिकट बनाकर बेचने का है आरोप। संचालक पर केस दर्ज। घटना बीते दिन की है।
गोविंदपुर पटेल स्कूल के पास इंटरनेट कैफ़े साइबर सिटी में टाटानगर आरपीएफ का छापा
