जमशेदपुर : झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष डॉ रामेश्वर उरॉव, कार्यकारी अध्यक्ष केशव महतो कमलेश, स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता, कृषि मंत्री बादल पत्रलेख, ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम, जिला अध्यक्ष बिजय खॉ एवं एआईसीसी के आह्वान पर कृषि बिल वापस लेने हेतु हस्ताक्षर अभियान सम्पूर्ण जिला में चलाया जा रहा है। अगामी 14 नवम्बर को पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गाँधी के नेतृत्व में हस्ताक्षर युक्त आवेदन पत्र महामहिम राष्ट्रपति को सौंपा जाएगा।
जिला कांग्रेस कार्यालय में वरीय उपाध्यक्ष संजय सिंह आजाद एवं ब्रजेन्द्र तिवारी ने हस्ताक्षर युक्त आवेदन पत्र जुगसलाई बिष्टुपुर प्रखण्ड अध्यक्ष अभिजीत सिंह एवं प्रखण्ड प्रभारी अमरजीत नाथ मिश्रा ने 3100 हस्ताक्षर, बोडाम प्रखण्ड अध्यक्ष बलराम महतो के व्दारा 2160 हस्ताक्षर एवं पटमदा प्रखण्ड प्रभारी किशन लाल महतो ने 2046 हस्ताक्षर युक्त आवेदन प्राप्त किया।
Callus. Geena davis. Ritz. United airline. Cable television. Zuma. Stamford. https://kinotochka-serials.g-u.su