हैदराबाद को हराकर जमशेदपुर पहली बार पहुंची सेमीफाइनल में

1
Owen Coyle head coach of Jamshedpur FC 

बाम्बोलिन के एथलेटिक स्टेडियम में मंगलवार को इंडियन सुपर लीग के एक मुकाबले में जमशेदपुर एफसी ने हैदराबाद एफसी को हराकर पहली बार सेमीफाइनल में जगह बना ली है। हैदराबाद को 3-0 से हराने के बाद मेन ऑफ स्टील आधिकारिक तौर पर लीडरबोर्ड में पहले स्थान पर पहुंच गए हैं। इस हार के बाद निज़ाम्स दूसरे स्थान पर खिसक गए हैं। ये जेएफसी की इस सीजन 11वीं और लगतार 5वीं जीत है। जीत के साथ जेएफसी ने सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है और उसके 18 मैचों में 37 अंक हैं जबकि एचएफसी के 19 मुकाबलों से 35 अंक हैं। आईएसएल 2021-22 की दो सबसे मजबूत टीमों के बीच आज एक रोमांचक मुकाबला देखने को मिला, जहां हमारी टीम अधिकांश समय गेम पर हावी रही। जेएफसी ने अपने प्रमुख खिलाड़ी ग्रेग स्टीवर्ट की अनुपस्थिति में शानदार प्रदर्शन किया। जेएफसी के लिए तीनों गोल में ब्राजील के मिडफील्डर एलेक्जेंडर लीमा को योगदान रहा। उन्हीं के कॉर्नर किक पर टीम ने पहले हाफ में पहले दो गोल किए और उसके बाद दूसरे में एक गोल में उनकी असिस्ट देखने को मिली। अलेक्जेंड्रे लीमा कॉर्नर से गेंद पीटर हार्टले को दिया, जो गेंद को गोल की ओर ले गए। कीपर उनके इस प्रयास को रोक लिया और गेंद मोबाशीर रहमान के पास आ गई। रहमान ने एक शॉट लगाया और गुरमीत सिंह उसे सही से नहीं पकड़ सके और गेंद नेट में लग गई। ये ऑन गोल माना गया क्योंकि गेंद चिंगलेनसाना सिंह की छाती से टकरा कर गई थी।जेएफसी ने 28वें मिनट में अपनी बढ़त को दोगुना कर दिया जब हार्टले के हेडर ने गोलकीपर को कोई मौका नहीं दिया और गोलकीपर दर्शक बनकर देखते रहे। कप्तान हार्टले के नेतृत्व में हमारी डिफेंस ने एचएफसी के कई प्रयासों को असफल कर दिया। दूसरी ओर एचएफसी की डिफेंस में गलतियां जारी रहीं और इसका फायदा उठाते हुए मेन ऑफ स्टील ने एक और गोल कर स्कोर 3-0 कर दिया। खासा कमारा की खराब डिफेंस की वजह से डेनियल चुक्वू चीमा ने अपने नाम एक और गोल दर्ज कर लिया। इसके बाद मैच में कोई और गोल नहीं हुआ और रेफरी की सिटी ने जमशेदपुर एफसी के इतिहास रचने की घोषणा कर दी। ये पहला मौका है, जब हमारी टीम ने प्लेऑफ्स में जगह बनाई है। 2017-18 के सीजन में पहली बार मैदान पर उतरने वाली हमारी टीम उस सीजन 5वें स्थान पर रही थी और 7 मैचों में जीत दर्ज की थी। पिछले सीजन भी हमारी टीम ने 7 मैच जीते थे लेकिन उसे छठे स्थान पर रखा गया था। इस सीजन अब टीम जब प्लेऑफ्स में जगह पक्की कर चुकी है, तो ऐसे में अब वो लीग टॉप करना चाहेगी। अब हमारा अगला मुकाबला 4 मार्च को बाम्बोलिन के एथलेटिक स्टेडियम में खेला जाएगा, जहां हमारी टीम ओडिशा एफसी का सामना करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

प्रकाशनार्थ: शहर में बढ़ते धर्मांतरण पर भाजपा ने जताई चिंता, प्रशासन से बढ़ावा और संरक्षण देने वालों के खिलाफ भाजपा ने कड़ी कार्रवाई करने की मांग की

Wed Mar 2 , 2022
जमशेदपुर। जमशेदपुर में चल रहा ईसाई मिशनरियों द्वारा प्रलोभन देकर सिखों के पंथ परिवर्तन समेत अन्य लोगों के धर्मान्तरण की बात अब कोई छुपी बात नही रह गयी है। पिछले दिनों जमशेदपुर के गोलमुरी क्षेत्र अंतर्गत टिनप्लेट के नानक नगर में चंगाई सभा के जरिये धर्मांतरण का खेल उजागर होने […]

You May Like

फ़िल्मी खबर