जमशेदपुर । काशीडीह हाई स्कूल के प्रांगण में क्रिसमस समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें कक्षा केजी से पांचवी तक के छात्र-छात्राओं ने नेटिविटी एक्ट के द्वारा प्रभु यूसी के जन्म का संदेश देते हुए मानव मात्र में शांति व सद्भाव की स्थापना को उजागर किया साथ ही, कैरोल संगीत ,
एंजलनृत्य और शेफर्ड डांस के द्वारा सबो का मनोरंजन किया सांता क्लॉस का आगमन चॉकलेट का वितरण बच्चों के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र रहा।इस अवसर पर मुख्य रूप से विद्यालय के प्रधानाचार्य श्रीमान फ्रांसिस जोसेफ ने बच्चों के कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए क्रिसमस की बधाई व शुभकामना दी इस अवसर पर उप प्रधानाचार्य राकेश पांडे, श्रीमती रीता मिश्रा, श्रीमती बर्निता बासु के साथ-साथ सभी शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद थे। सबसे पहले छात्राओ ने नृत्य प्रस्तुत किया। इसके बाद छात्र ,छात्राओं ने बलून और सांता क्लॉज की टोपी पहन कर वी थ्री किंग्स । क्रिसमस टाइम मेरीज ब्वॉय चाइल्ड जीसस क्राइस्ट, स्नो इज फालिंग ऑल अराउंड सहित कई कैरोल गाए। कार्यक्रम में क्रिसमस डांस में सभी झूम उठे। इस अवसर पर सांता क्लॉज ने सभी को गिफ्ट देकर यीशु का संदेश दिया। प्राचार्य श्रीमान फ्रांसिस जोसेफ तथा जूनियर संयोजिका महोदया श्रीमती रीता मिश्रा ने छात्राओं को क्रिसमस का संदेश दिया। कार्यक्रम के सफल आयोजन में शिक्षिका सुनीता हेनरी, ट्रेसी,ज्योति, नंदिता, मारियो लोबो ,संगीतादुबे ,रूपाली ,खूशबू वर्षा एवं संगीत शिक्षक टेराॅन सर एवं सारे शिक्षकों का काफी सराहनीय योगदान रहा। बच्चों को टॉफियां वितरित की गई।