जमशेदपुर: जमशेदपुर के बारीडीह बागुननगर निवासी सुभम कुमार को साइबर ठगों ने अपना निशाना बनाया।साइबर ठगों ने शुभम के नाम पर कई सारे लोन कंपनी से लोन लिए और अब लोन कंपनी सुभम को किश्त भरने के लिए फोन पर धमकी दे रहे है। इस संबंध में शुभम जमशेदपुर एसएसपी से शिकायत करने पहुंचा, शुभम ने बताया कि 11 दिसंबर को उसके खाते से 2514 रुपये कट गए, उसके छह दिन बाद एक फोन आया। फोन करने वाले ने कहा कि 13 दिसंबर को एक लोन आवेदन किया गया है जिसके किश्त की रकम कटनी शुरु हो रही है। उसके बाद से उसके मोबाइल पर कई कंपनियों के फोन आने लगे जो कि लोन की किस्त चुकाने की बात कर रहे थे 17 औऱ 18 दिसंबर को उसके खाते से सारे रुपये निकाल लिए गए।खाते से कुल 38,626 रुपये की निकासी की गई,अब उसे कई कंपनियां फोन कर कार्रवाई करने की धमकी दे रही है।
You May Like
-
4 years ago
निजीकरण की ओर ले जा रही सरकार – राकेश साहू