बारीडीह के युवक के नाम पर साइबर ठगों ने कई सारे लोन निकाले

3

जमशेदपुर: जमशेदपुर के बारीडीह बागुननगर निवासी सुभम कुमार को साइबर ठगों ने अपना निशाना बनाया।साइबर ठगों ने शुभम के नाम पर कई सारे लोन कंपनी से लोन लिए और अब लोन कंपनी सुभम को किश्त भरने के लिए फोन पर धमकी दे रहे है। इस संबंध में शुभम जमशेदपुर एसएसपी से शिकायत करने पहुंचा, शुभम ने बताया कि 11 दिसंबर को उसके खाते से 2514 रुपये कट गए, उसके छह दिन बाद एक फोन आया। फोन करने वाले ने कहा कि 13 दिसंबर को एक लोन आवेदन किया गया है जिसके किश्त की रकम कटनी शुरु हो रही है। उसके बाद से उसके मोबाइल पर कई कंपनियों के फोन आने लगे जो कि लोन की किस्त चुकाने की बात कर रहे थे 17 औऱ 18 दिसंबर को उसके खाते से सारे रुपये निकाल लिए गए।खाते से कुल 38,626 रुपये की निकासी की गई,अब उसे कई कंपनियां फोन कर कार्रवाई करने की धमकी दे रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बच्चों के झगड़ा में बड़े घायल

Tue Dec 22 , 2020
जमशेदपुर: कदमा के शास्त्रीनगर ब्लॉक नंबर दो की रहने वाली मुस्कान परवीन पर मंगलवार को उसका पड़ोसी ने चापड़ से हमला करके घायल कर दिया।घटना के बाद उसे ईलाज के लिए एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मुस्कान का कहना है कि उसका पड़ोसी आशु का बेटा उसके घर […]

You May Like

फ़िल्मी खबर