झारखंड के पहले स्वतंत्रता सेनानी वीर शहीद सिद्धू कानू ,चांद भैरव को श्रद्धांजलि दी गई

41

जमशेदपुर। हूल दिवस के अवसर पर झारखंड मुक्ति मोर्चा क्रीड़ा मोर्चा के जमशेदपुर नगर कमेटी के द्वारा झारखंड के पहले स्वतंत्रता सेनानी वीर शहीद सिद्धू कानू ,चांद भैरव को श्रद्धांजलि दी गई और पार्टी के सोनारी गुरुद्वारा स्थित कार्यालय से एक साइकिल रैली जिसमें 25 कार्यकर्ता साइकिल में एवं मोटरसाइकिल एवं गाड़ी में अन्य कार्यकर्ताओं के साथ रैली निकाला जो कार्यालय से निकलकर सोनारी गुदरी बाजार, एरोड्रम से होते हुए राम मंदिर एवं कागलनगर बाजार से होते हुए वापस कार्यालय में आकर खत्म हुआ रैली का नेतृत्व क्रीडा मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष सह जिला प्रवक्ता मनोज कुमार यादव कर रहे थे साथ ही नगर अध्यक्ष क्षितिज किरण केंद्रीय उपाध्यक्ष बाबू माझी एवं पूरे नगर के तमाम साथी उपस्थित थे मनोज यादव ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा की वह झारखंड के वीर सपूतों को नमन करते हैं और आज के साइकिल रैली का मकसद उन्होंने बताया कि वर्तमान की मोदी सरकार आदिवासी मूलवासी झारखंड वासियों के अस्तित्व को खत्म कर देना चाहती है lजिस तरह से केंद्र की सरकार झारखंड में कोयले की खदानों को 100% एफडीआई के तहत विदेशियों को दे देना चाहती हैं और जिस प्रकार से पेट्रोल डीजल के दाम बढ़े हैं और केंद्र सरकार कहती है कि हम उस में कुछ भी नहीं कर सकते केंद्र सरकार के इस झारखंड विरोधी जनविरोधी नीति के विरोध में फिर से हुल देने का वक्त लगता है आ गया है और केंद्र के इस नीति के विरोध में हूल दिवस पर साइकिल रैली निकाली गई आज की रैली में मुख्य रूप से संतोष, सुमन ,रोहित ,धीरज ,सफीक ,अरुण, राजेश ,वासु, एवं अन्य साथी गण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

जिले में 14 कोरोना संक्रमितों की हुई पहचान

Wed Jul 1 , 2020
जमशेदपुर। पूर्वी सिंहभूम जिले में आज 14 कोरोना संक्रमित की पहचान हुई है । जिसमें 3 लोगों का दिल्ली तथा 1 का यूएसए का ट्रेवल हिस्ट्री है। 9 संक्रमित कदमा, 1 संकोसाई, 1 मानगो, 1 बारीडीह, 1 पोटका तथा 1 परसुडीह के रहने वाले हैं। कोरोना संक्रमण का पहचान होने […]

You May Like

फ़िल्मी खबर