राम मंदिर शिलान्यास के मौके पर होगा सवा लाख दीप का वितरण आज

69

जमशेदपुर : श्री श्री हनुमान मंदिर अखाड़ा समिति खंडगाझार के तरफ से अयोध्या में 5 अगस्त को होने वाले श्री राम मंदिर शिलान्यास के शुभ अवसर खडगाझार टेल्को घोड़ाबंधा सहित पूरे जमशेदपुर में अखाड़ा के तरफ से नि:शुल्क एक लाख 25 हज़ार दिया का वितरण किया गया है।यह कार्य कोरोना महामारी के समय में सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा नियम मानते हुए अखाड़ा के सभी सदस्य घर-घर जाकर लोगो सैनिटाइज किया हुआ दीप बत्ती बांटा गया ताकि 5 अगस्त 2020 को अयोध्या में राम मंदिर शिलान्यास की खुशी में सभी हिंदू सनातनी भाई बहन शाम को अपने घर दफ्तर दुकान एवं प्रतिष्ठानों में दीप जलाकर एक वृहद दीपोत्सव मना सके ।

श्री श्री हनुमान मंदिर अखाड़ा सभी हिंदू सनातनी भाइयों बहनों आग्रह है कि आप अपने परिवार सह दीपोत्सव अवश्य मनाएं।
श्री श्री हनुमान मंदिर अखाड़ा समिति के अध्यक्ष ओमप्रकाश सिंह ने बताया है कि ये ऐतिहासिक पल हम सभी हिंदू भाइयों बहनों को गौरवान्वित करने वाला पल है साथ ही श्री हनुमान मंदिर एवं खडगाझार बाजार चौक में विद्युत सज्जा एवं खंडगाझार चौक मे 10 हजार दीप द्वारा जय श्री राम लिखने का कार्य किया जाएगा। इस कार्यक्रम में अखाड़ा के वरिष्ठ पदाधिकारी ब्रह्मानंद पप्पू जी, संजय मणि त्रिपाठी ,चंद्रमौली मिश्रा ,सतीश सिंह ,जय नारायण सिंह ,विनीत जयसवाल ,अभिनव सिंह, श्याम सुंदर मिश्रा,सुशांत गांगुली, सौरभ मजूमदार ,शुभम ,बंटी बर्मा, अंकित सिंह ,दीपक, विकास सोनी ,रोहित उपाध्याय, आकाश झा, प्रकाश कुमार सोनी मनीष रहेलु एवं अखाड़ा के सभी कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

प्रदीप सिंह बने टॉपर,<br>यूपीएससी के रिजल्ट में

Tue Aug 4 , 2020
जमशेदपुर :संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने सिविल सेवा परीक्षा 2019 का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है। परीक्षा में प्रदीप सिंह ने टॉपर बना है। दू जतिन किशोर पर प्रतिभा वर्मा है। कुल 829 उम्मीदवारों का चयन किया गया है। इसमें 304 उम्मीदवार जनरल कैटेगरी से, 78 ईडब्ल्यूएस, 251 […]

You May Like

फ़िल्मी खबर