जमशेदपुर : महिला उद्यमियों को प्रोत्साहित करनाऔर उनका उत्थान करने के तहत इनरव्हील क्लब जमशेदपुर ईष्ट ने एक आंशिक रूप से दृष्टि बाधित बालिका को आर्थिक सहायता प्रदान की,ताकि वो फिनाइल बनाने की शिक्षा ले सके और उसे बेच कर अपनी आजिविका अच्छी तरह से चला सके।क्लब के तरफ से उसे अपना बिजनेस शुरू करने के लिए आर्थिक मदद किया गया ताकि वो फिनाइल बनाने मे आने वाले सामग्री को खरीद सके।क्लब के तरफ से आश्वासन भी दिया गया कि उसके प्रोडक्ट को प्रमोट भी करेंगे और बिक्री को बढाने की भरपूर प्रयास करेंगे। मौके पर अध्यक्ष सोनाली मोहंती,ईरा बंदोपाध्याय, नीलीमा प्रकाश, मंजरी भट्टाचार्य, संपा उपाध्याय अंजुबाला,विजया गोखलेऔर अर्चना उपस्थित हुई।
इनरव्हील क्लब जमशेदपुर ईष्ट ने आंशिक रूप से दृष्टि बाधित बालिका को आर्थिक मदद की
