जमशेदपुर : जुगसलाई विधानसभा के जमशेदपुर ब्लॉक के गदरा पंचायत के राशन कार्ड धारियों को 2 किलोमीटर दुरी से राशन लेने जाने की समस्या और अपने पंचायत में राशन दुकान नहीं होने की समस्या को लेकर समाजिक सेवा संघ का प्रतिनिधिमंडल और पंचायत प्रतिनिधि विशिष्ट अनु भाजन पदाधिकारी जमशेदपुर से मुलाकात किया मुलाकात कर कहा गया कि उत्तर पूर्व गदरा पंचायत में लगभग 12000 की जनसंख्या है इस पंचायत में एक भी राशन का दुकान नहीं है जबकि दूसरे पंचायत में 5 से 6 राशन की दुकानें हैं राशन कार्ड धारियों को राशन उठाने के लिए विभिन्न पंचायतों में जा कर राशन उठाना पड़ता है और जमशेदपुर के बहुत से ऐसे राशन कार्ड धारी हैं जिनको अपने पंचायत में राशन स्टोर रहने के बावजूद भी दूसरे पंचायत में जा कर राशन उठाना पड़ रहा है समाजिक सेवा संघ का प्रतिनिधिमंडल विशिष्ट अनुभाजन पदाधिकारी नवीन कुमार जी से आग्रह करती है कि जिस पंचायत में एक भी राशन स्टोर नहीं है उस पंचायत के लाभुकों को राशन स्टोर अपने ही पंचायत में उपलब्ध कराया जाय और राशन कार्ड धारियों को अपने एरिया के राशन स्टोर में ही राशन उपलब्ध कराया जाए, विशिष्ट अनुभाजन पदाधिकारी ने राशन कार्ड धारियों की समस्याओं से अवगत होकर एमओ को बुलाकर समस्या लिखाकर राशन कार्ड धारियों की समस्याओं का निदान करने का आश्वासन दिया, प्रतिनिधिमंडल में राजेश सामंत,मोहन भगत,रजनी दास,सोनू श्रीवास्तव,छोटे सरदार,मंगल शर्मा,ज्योति पूर्ती आदि उपस्थित रहे।
समाजिक सेवा संघ का प्रतिनिधिमंडल और पंचायत प्रतिनिधि विशिष्ट अनु भाजन पदाधिकारी जमशेदपुर से मुलाकात किया
