विवेक विद्यालय द्वारा शीत कालीन वस्त्र का वितरण

जमशेदपुर। छोटागोविंदपुर विवेक विद्यालय द्वारा बर्मामाइंस के हिंद आश्रम, चूना भट्टा और एफ. सी. आई. रोड के आसपास रहने वाले आर्थिक रूप से पिछड़े करीब 300 लोगों के बीच शीतकालीन-वस्त्र का वितरण किया गया। विद्यालय के प्राचार्य श्री अवधेश सिंह ने इस कार्य के लिए गठित विद्यालय की विशेष टीम को इस कार्य को सफलता पूर्वक संपन्न करने के लिए विशेष धन्यवाद दिया । उन्होंने बताया कि विवेक विद्यालय समाज के आर्थिक और शैक्षणिक रूप से पिछड़े लोगों कि सेवाओं के प्रति हमेशा से जागरूक रहा है, तथा इस संदर्भ में हर संभव प्रयास करता रहा है और समाज में जरूरत मंद लोगों की मदद तथा उनके उत्थान में हरसंभव प्रयास करता आ रहा है और भविष्य में भी योजनाबद्ध ढंग से इस तरह की जिम्मेदारियों का निर्वहन करता रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

विधायक रामदास सोरेन बागजांता माइंस के मैनेजर से महिला मजदूरों का बकाया वेतन भुगतान करवाया

Wed Dec 28 , 2022
बागजांता माइंस माइंस में 5 घंटा काम ठप रहा मुसाबनी। बागजांता खदान में हॉर्टिकल्चर मेंटेनेंस ठेका कंपनी निक्की के अधीन कार्यरत 6 महिला मजदूरों का 2 माह से वेतन नहीं मिला था। मंगलवार सुबह पाली में करीब 5 घंटे तक काम ठप रहा। वेतन भुगतान की मांग पर मजदूर खदान […]

You May Like

फ़िल्मी खबर