करीम सिटी कॉलेज में ‘ई-कचरा संग्रह का शुभारंभ हुआ

111

जमशेदपुर : करीम सिटी कॉलेज एवं  टाटा स्टील ‘हुलादेक ‘ के संयुक्त तत्वाधान में करीम सिटी कॉलेज परिसर में ई-कचरे का सफलतापूर्वक संग्रह और पुनर्चक्रण हेतु ‘ई-वेस्ट बिन’ का उद्घाटन कॉलेज के एन एस एस प्रोग्राम ऑफिसर डॉ. आले अली, सैयद साजिद  परवेज, डॉ. यहिया इब्राहिम, डॉ. फिरोज इब्राहिम , डॉ. सफीउल्लाह अंसारी तथा डॉ अफताब आलम अंसारी की उपस्थिति में कालेज के प्राचार्य डा. मोहम्मद रेयाज एवं हुल्लाडेक कलेक्शन पॉइंट ईजेक्टीव अपेक्षा शर्मा एवं हुल्लाडेक टीम लीडर ऑफ़ जमशेदपुर यूनिट अर्जुन कुमार गिल्ल द्वारा रिबन काटकर एवं ‘ई-वेस्ट बिन’ में ई-कचरा डालकर किया गया। डॉ. मोहम्मद रेयाज ने स्वयंसेवकों को अपने शब्दों से प्रोत्साहित किया। साथ ही उनहोंने कहा कि जैसे जैसे हमारी जनसंख्या बढ़ रही है वैसे वैसे हमारी जरूरतें और टेक्नोलॉजी भी बढ़ती जा रही है जिसके चलते ई-वेस्ट की मात्रा भी बढ़ रही है। हर साल करीब 50 मिलियन टन की ई-वेस्ट पैदा हो रही है, जिन्हें यदि सही तरीके से मैनेज नहीं किया गया तो भविष्य में यह एक बड़ा खतरा बनकर उभर सकता है। इससे बचने के लिए हमें अभी से कोशिश करनी होगी।
इस समारोह में स्वयंसेवक निखिल, अरुनव, प्रियंका, सलोनी, स्वीटी तन्तुबाई, गोपाल शाह, हर्षित अग्रवाल, बिशाखा कुमारी, जागृति बहल,शिवानी, प्रियंका, अत्रि, हर्ष, सुशीला, रुबीना, फरहान मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

कालीमाटी रोड साउथ इंडियन बैंक में मंगलवार की दोपहर 2 बजे के करीब शॉर्ट सर्किट से बैंक में आग लग गई

Tue Aug 31 , 2021
जमशेदपुर : गोलमुरी थाना अंतर्गत कालीमाटी रोड साउथ इंडियन बैंक में मंगलवार की दोपहर 2 बजे के करीब शॉर्ट सर्किट से बैंक में आग लग गई। बैंक में आग लगने से अफरा-तफरी का माहौल बन गया बैंक के कर्मचारी किसी तरह अपने आप को बचाकर बाहर निकले ।बैंक के पिछले […]

You May Like

फ़िल्मी खबर